औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले में गेहूं की खरीदारी नहीं होने के कारण किसान औने -पौने दाम पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं,लेकिन सरकारी स्तर से अभी तक जिले में गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो सका हैं,जिससे किसान मायूस हैं,जबकि गेहूं की खरीदारी करने के लिए एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया था की जल्द से जल्द गेहूं की खरीदारी शुरू कर दे,बावजूद शुरू नहीं हो सका.यहां तक कि गेहूं की खरीदारी करने के लिए सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा जिले के सभी 11 व्यापार मंडल को 50 -50 लाख का ऋण की स्वीकृत कर दिया गया हैं , फिर भी खरीदारी नहीं होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि किन कारणों से गेहूं की खरीदारी नहीं की जा रही हैं इसकी जांच की जायेगी और दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जायेजी. जिले में 10 हजार मीटरिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया हैं उसका अनुपालन करना होगा. इधर किसानों का कहना है कि बाजार में 1500 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा जा रहा हैं,जबकि सरकार ने 1735 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का मूल्य निर्धारण किया है. व्यापार मंडल द्वारा गेहूं नहीं लिए जाने से व्यवसायी मन मुताबिक मूल्य पर गेहूं खरीद रहे है.