बारुण : बारुण बाजार में कुछ दिन पूर्व बालू लदे वाहन की चपेट आ जाने से मारे गये युवक के परिजनों से मिलने सोमवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव बारुण पहुंचे. मृतक के पिता कामदेव पासवान व पूरे परिवार के सदस्यों से मिल कर सांसद ने आर्थिक मदद के रूप में 25 हजार रुपये दिये. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से चार लाख रुपये दिलाने का सांत्वना भी दिया. श्री यादव ने कहा की माफिया व अपराधी लोकतंत्र के रखवाले रहेंगे तो कभी जनतंत्र सुरक्षित नहीं रहेगा. माफियाओं का नेताओं के साथ साठगांठ होती है. इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी सरकार व सता पक्ष का कोई पता नहीं है.
बारुण व हसपुरा में इतनी बड़ी घटना घटी फिर भी सत्ता व विपक्ष का कोई नेता यहां नहीं आये. राजनीतिक लाभ न हो तो नेता जनता के बीच शिरकत नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में आम लोगों को माफिया व अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया जाता है.बालू माफिया करोड़ों रुपये नेताओं व मंत्रियों को पहुंचाते हैं तभी तो इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. आम आदमी के लिए नेता और माफिया असुर हैं. वाहनों को जलाने से बेहतर इन दोनों को जिंदा जला देना है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन व दुर्घटना मामले में एसआईटी जांच की मांग करने की बात कही. पीड़ित के परिजनों को छुड़ाने के लिए वे अपने स्तर से वकील रख कर उन्हें छुड़ाने का आश्वासन दिया. बारुण में हुयी पूरी घटना के बारे में सांसद ने फोन पर बिहार के डीजीपी को सूचना दी व संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग की. इस मौके पर जाप के कई नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे.