बोधगया ब्लास्ट मामले में सजा के एलान के बाद आरोपित हैदर की बहन ने कहा
Advertisement
बुरी संगत में पड़ कर हैदर ने जिंदगी तबाह कर ली
बोधगया ब्लास्ट मामले में सजा के एलान के बाद आरोपित हैदर की बहन ने कहा मदनपुर (औरंगाबाद) : बोधगया ब्लास्ट मामले में एनआइए कोर्ट द्वारा खिरियावां गांव के हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत सभी पांच अभियुक्तों को सजा सुनाये जाने पर उसके पड़ोसियों पर मिश्रित प्रतिक्रिया हुई. किसी ने कहा कि वह काफी तेज-तर्रार […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : बोधगया ब्लास्ट मामले में एनआइए कोर्ट द्वारा खिरियावां गांव के हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत सभी पांच अभियुक्तों को सजा सुनाये जाने पर उसके पड़ोसियों पर मिश्रित प्रतिक्रिया हुई. किसी ने कहा कि वह काफी तेज-तर्रार था, तो किसी ने कहा कि वह काफी मेहनती था. ऐसे पड़ोसी भी, जिन्हें इस कांड में उसकी संलिप्तता पर भरोसा नहीं होता.
वैसे, इस मामले में हैदर के परिजनों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश करने पर उसकी बहन ने कहा कि उसने जो कुछ किया है, उसकी उसे सजा मिली है. मिलनी भी चाहिए. हालांकि उसने यह भी कहा कि हैदर ऐसा था नहीं. बुरी संगत में पड़ कर उसने अपनी जिंदगी तबाह कर ली और घर-परिवार को भी नुकसान पहुंचा दिया. हैदर को जाननेवाले ऐसे लोगों की भी कमी नहीं, जो उसका नाम सिमी जैसे आतंकी संगठन से जुड़ जाने के चलते शर्मिंदा महसूस करते हैं. उल्लेखनीय है कि हैदर के कुछ परिजन खिरियांवा में रहते हैं. वैसे, शुक्रवार को उसके घर पर उसकी बहन को छोड़ और कोई परिजन उपलब्ध नहीं था.
हैदर के बारे में जानकारी लेने के लिए खिरियांवा पहुंचने पर उसके पड़ोसियों ने बताया कि जब से उसका नाम बोधगया ब्लास्ट से जुड़ा, उसके परिजन लोगों से कन्नी काटते रहे हैं, नजरें नहीं मिला पा रहे हैं. यह भी कि उसकी मां अब यहां रहना नहीं चाहती. वह अपना पेट पालने के लिए अक्सर जहां-तहां चली जाती है.
शुक्रवार को सजा के एलान पर प्रतिक्रिया देने के लिए जब उसके भाइयों के बारे में पूछा गया, तो पता चला कि वे भी वहां नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि सात जुलाई, 2013 को बोधगया में हुए नौ धमाकों के मामले में अभियुक्त हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, अजहर, उमर सिद्दिकी, इम्तियाज अंसारी व मुजीबुल्लाह को पटना के एनआइए कोर्ट ने दोषी करार देने के बाद आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी है. स्मरण रहे कि बोधगया सिरियल ब्लास्ट के बाद रायपुर से 21 मई, 2014 को हैदर उर्फ ब्लैक ब्यूूटी को गिरफ्तार किया गया था. तब एनआइए को उसने अपना परिचय किसी विवेक सिन्हा के रूप में दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement