23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में नहीं पहुंची बिजली, लोगों ने कार्यालय के पास किया प्रदर्शन

तीन वर्ष पहले बिजली आपूर्ति की कवायद हुई थी शुरू औरंगाबाद शहर : करहारा बिगहा गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. बिजली कंपनी की सुस्ती का परिणाम है कि जिला मुख्यालय के सात-आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है, जबकि तीन वर्ष पूर्व बिजली आपूर्ति की […]

तीन वर्ष पहले बिजली आपूर्ति की कवायद हुई थी शुरू

औरंगाबाद शहर : करहारा बिगहा गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. बिजली कंपनी की सुस्ती का परिणाम है कि जिला मुख्यालय के सात-आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है, जबकि तीन वर्ष पूर्व बिजली आपूर्ति की कवायद शुरू हुई. यहां महज पोल गाड़ने तक ही काम हो सका है. ग्रामीणों में काफी उम्मीद थी कि उनके गांवों में भी बिजली के बल्ब जलेंगे, लेकिन यह सपना ही रह गया. बार-बार ग्रामीण बिजली कंपनी के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति बहाल करने की मिन्नत करते रहे, लेकिन अधिकारी ग्रामीणों की एक न सुनी. गुरुवार को नाराज करीब चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कर्मा रोड स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
ग्रामीण मनोज प्रजापति, सीताराम यादव, सुदीप यादव, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, रीता देवी, सीता देवी, प्रमीला देवी, प्रभावती देवी, देवेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव व अनीता देवी ने कहा कि गांव में तीन साल पहले बिजली आपूर्ति के लिए कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कंपनी के कच्छप गति के कारण गांव में बिजली आपूर्ति के नाम पर पोल के सिवा कुछ नहीं लग पाया. आज तक पोल पर तारे भी नहीं टांगे गये. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. 23 मार्च को भी ग्रामीण अपने बात को रखने आये थे, लेकिन नहीं सुना गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव को जो ट्रांसफॉर्मर भी मिला था, वह दूसरे जगह पर लगा दिया गया. कंपनी के एक जेई ने बताया कि लेजर कंपनी को काम कराने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन आंधी-तूफान में प्रभावित काम कराये जा रहे हैं. गांव में जल्द ही बिजली आपूर्ति के लिए काम शुरू कर दिया जायेगा. प्रदर्शन में मुखिया यादव, कलावती देवी, नगिना देवी, श्रीकांति देवी, राजकुमारी देवी, मोहित कुमार शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें