छत्तीसगढ़ से पटना ले जायी जा रही थी शराब
Advertisement
दाउदनगर में एक ट्रक शराब जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से पटना ले जायी जा रही थी शराब दाउदनगर अनुमंडल (औरंगाबाद) : पुलिस को सोमवार को शराब बरामदगी के मामले में एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी के पास से एक ट्रक शराब बरामद कर ट्रक […]
दाउदनगर अनुमंडल (औरंगाबाद) : पुलिस को सोमवार को शराब बरामदगी के मामले में एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी के पास से एक ट्रक शराब बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया. इस छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ, सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जा रही है.
सूचना के आधार पर वाहनों की जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान एक ट्रक को रुकवाया गया, तो उसमें भारी मात्रा में शराब के कार्टून मिले. ट्रक को जब्त करते हुए दाउदनगर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक में 630 कार्टून शराब थी, जिसमें बोतलों की संख्या 12,343 है. शराब की मात्रा 5636 लीटर है. उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक मिठू नंदी पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के कल्याणी थाना क्षेत्र स्थित सोमुना उत्तरपाड़ा और सह-चालक कोलकाता निवासी सुभग कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की यह खेप किसकी थी यह पता नहीं चल पाया है.
चालक व सह चालक ने अपने बयान में पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि शराब की खेप छत्तीसगढ़ से पटना जा रही थी. शुक्रवार को शराब की खेप लेकर छत्तीसगढ़ से रवाना हुए थे. बरामद शराब हरियाणा निर्मित बतायी जाती है.
कपड़े के कतरन के नीचे छुपायी गयी थी शराब
शराब लदे ट्रक को जब पुलिस ने जब्त किया, तो पूरे ट्रक में शराब देख कर सब आश्चर्यचकित रह गये. शराब को काफी हिफाजत से रखा गया था. इसे कपड़ा के कतरन व प्लास्टिक से ढका गया था. जब बोरे की जांच की गयी, तो उसमें कपड़ों के महीन-महीन कतरन थे. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब कारोबारियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक नया फंडा खोज लिया है.
बड़े माफियाओं को पुलिस करेगी गिरफ्तार : एसपी
शराब के खिलाफ दाउदनगर पुलिस की इस सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि चालक व सह चालक से पूछताछ की जा रही है. इनके माध्यम से पुलिस इस शराब को मांगवाने वालों के पास पहुंचेगी. शराब कौन मंगा रहा था उसका जल्द पता लगा लिया जायेगा. ट्रक के मालिक पर भी कार्रवाई होगी. शराब के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement