रफीगंज (औरंगाबाद) : पश्चिमी अमरपुरा गांव की 40 वर्षीय महिला फूलमती देवी की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की. घटना बुधवार की दोपहर की है. शाम के वक्त मदार नदी से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.
रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा का दावा है कि बहुत जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा. इधर, शव उठाने गयी पुलिस को आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. देर शाम तक परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर जमे रहे. मृतका के पुत्र संतोष कुमार व अन्य परिजनों के अलावा ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे. जानकारी के अनुसार, कमलेश पासवान की पत्नी फूलमती देवी दवा खरीदने कझपा बाजार गयी थी. इसी दौरान अपराधियों ने रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी और