खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन
Advertisement
नयी तकनीक से करें खेती पैदावार हो जायेगी दोगुनी
खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन औरंगाबाद शहर : बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय स्थिति संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मगध प्रक्षेत्र के संयुक्त निदेशक अभांशु सिंह जैन, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष रिंकू सिंह, भाजपा नेता रामरूप सिंह ने […]
औरंगाबाद शहर : बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय स्थिति संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मगध प्रक्षेत्र के संयुक्त निदेशक अभांशु सिंह जैन, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष रिंकू सिंह, भाजपा नेता रामरूप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि किसानों की आमदनी तभी दुगुनी होगी, जब वे नयी तकनीक से खेती करेंगे. अब किसान पुरानी परंपरा की खेती को त्याग कर नयी तकनीक का प्रयोग कर उत्पाद को दुगुनी करें. इसके लिए किसानों को रसायनिक खाद की जगह पर जैविक खाद का प्रयोग करना होगा. साथ ही कृषि यंत्रीकरण को फसल लगाने में उपयोग करें.
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजना चला रही है. इसके लिए कृषि रोड मैप तैयार किया गया है, जब तक किसान खुशहाल नहीं होंगे तब तक प्रदेश प्रगति नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि धान, गेहूं, चना व मसूर से साथ-साथ सब्जी की फसल भी लगाये, तभी किसान तरक्की कर सकेंगे. विभाग द्वारा समय-समय पर कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादन मेला लगाकर सब्सीडी के आधार पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाता है. इस मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक ललिता प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिभूषण शर्मा, कृषि सलाहकार अयोध्या विश्वकर्मा, शांति कुमार के अलावा जम्होर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल व भाजपा नेता प्रमोद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement