बारुण प्रखंड की खैरा पंचायत का मामला
Advertisement
सात निश्चय योजना में लाखों रुपये के घोटाले की शिकायत
बारुण प्रखंड की खैरा पंचायत का मामला जिला लोक शिकायत पदाधिकारी कर रहे जांच औरंगाबाद नगर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांवों में विकास देखने को मिले या न मिले लेकिन इसके कार्य कराने के लिए आनेवाली राशि का बंदरबांट हो जा रहा है. बारुण प्रखंड की खैरा पंचायत में हर घर नल- […]
जिला लोक शिकायत पदाधिकारी कर रहे जांच
औरंगाबाद नगर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांवों में विकास देखने को मिले या न मिले लेकिन इसके कार्य कराने के लिए आनेवाली राशि का बंदरबांट हो जा रहा है. बारुण प्रखंड की खैरा पंचायत में हर घर नल- जल योजना में लाखों रुपये के घोटाले किये जाने की शिकायत की गयी है. वार्ड संख्या 2, 5, 7, 3, 6, 8 व 10 में कार्य कराने में राशि का घोटाला किये जाने का आरोप लगाया गया है. पंचायत के सोनाही गांव का युवक कुणाल कुमार के शिकायत की है. कुणाल की शिकायत की है कि सात निश्चय योजना में काफी गड़बड़ी की जा रही है. शिकायत के आलोक में जांच का जिम्मा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिया गया है.
जहां नल-जल योजना में खानापूर्ति कर राशि का घोटाला किया गया है. खैरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में जनसंख्या के आधार पे 100 घरों पर सात लाख 31 हजार का आकलन तैयार है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया जहां 90 फिट गहराई की जगह 80 और छह इंच की जगह पर पांच इंच बोर किया गया है. जहां ठेकेदार ने घूस के रूप 10-10 प्रतिशत राशि वार्ड पांच के सदस्य हेमंती देवी, पंचायत सचिव और मुखिया को दिया है. इधर, इस शिकायत की जांच जिला लोक शिकायत पदाधिकारी कर रहे हैं. जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही मामला सत्य है या झूठ सामने
आ पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement