21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण थाने पर हमला मामले में 38 गिरफ्तार

100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज औरंगाबाद/बारुण : बारुण में वाहन से कुचल कर एक युवक की मौत के बाद थाने पर किये गये हमले व आगजनी मामले में बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 86 लोगों को नामजद आरोपित के साथ-साथ 100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध […]

100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

औरंगाबाद/बारुण : बारुण में वाहन से कुचल कर एक युवक की मौत के बाद थाने पर किये गये हमले व आगजनी मामले में बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 86 लोगों को नामजद आरोपित के साथ-साथ 100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी देते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि कुमुद कुमार, रंजन कुमार, पुचू चौधरी, अजय कुमार, अजय प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, शशि कुमार सिंह, नीतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, हैदर अंसारी, सफैय अली, राजा फारुखी, मुन्ना चौधरी, उज्ज्वल कुमार, मनोज कुमार पासवान, जयप्रकाश पासवान, दीपक कुमार, लाल बाबू चौधरी, मुन्ना कुमार गुप्ता, छोटू कुमार, विजय चौधरी,फिरोज खान, धर्मेंद्र शर्मा,नौशाद आलम, नागेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार, युगेश कुमार, महेंद्र पासवान, सुनील सिंह, अरविंद कुमार, गजेंद्र कुमार, सिलवंत कुमार,अमित कुमार, पिंटू कुमार, दीपक कुमार व नौशाद अली सहित 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने आगे कहा कि इस कांड में जो भी लोग शामिल थे, सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना का अंजाम नहीं दे सके. एसपी ने यह भी कहा कि गिरफ्तार व नामजद आरोपितों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा, ताकि उनका आचरण थाने से नहीं बन सके और सभी लोगों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जायेगी.
बारुण की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
बारुण में उपद्रवियों द्वारा थाने पर किये गये पथराव,आगजनी के बाद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के भय से लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. बारुण के लोगों को भय सता रहा कि कहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर ले. घटना के बाद से बारुण के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकानें बंद रहीं.
घटना में जख्मी हुए थे कई पुलिस पदाधिकारी
बारुण थाना पर हुई पथराव में बारुण थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, नरारी कला थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, दारोगा संतोष कुमार, शहजाद अख्तर, अश्विनी सिन्हा सहित दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी व जवान जख्मी हुए है,जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है. गौरतलब है कि रुवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत पर उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव करने के साथ एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक दिया. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग भी की,
लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद औरंगाबाद से गयी क्यूआरटी के जवानों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक बारुण बाजार रणभूमि में बदला रहा. नीम टोला निवासी गौतम कुमार की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी. बारुण पुलिस शव को लेकर थाना पर पहुंची, तभी भीड़ भी पीछे से थाने पहुंच गयी. इसके बाद भीड़ ने शव को वाहन से उतार लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार हो रही छापेमारी
घटना के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले को खुद एसपी देख रहे है .उन्होंने एसडीपीओ अनूप कुमार,एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह को निर्देश दिया है कि जब तक आरोपित पकड़े नहीं जाते है तो तब तक छापेमारी अभियान को जारी रखें. पुलिस मामले को काफी गंभीरता के साथ देखते हुए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले के सारे आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें