माह-ए-रमजान में रखे जा रहे हैं रोजे
Advertisement
रोजा में सब्र, शुक्र, फिक्र जिक्र, नेमत व रहमत भी
माह-ए-रमजान में रखे जा रहे हैं रोजे औरंगाबाद सदर : रमजान के पहले शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में इबादत करनेवालों की काफी भीड़ रही. जिले के सभी मस्जिदों में जुम्मे के दिन लोगों ने नमाज अदा किया. क्या बड़े और क्या छोटे सभी परवर दिगार की इबादत में पलके बिछाये दिखे और […]
औरंगाबाद सदर : रमजान के पहले शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में इबादत करनेवालों की काफी भीड़ रही. जिले के सभी मस्जिदों में जुम्मे के दिन लोगों ने नमाज अदा किया. क्या बड़े और क्या छोटे सभी परवर दिगार की इबादत में पलके बिछाये दिखे और उपवास रखकर अपनी आस्था प्रदर्शित की. हालांकि शहर का तापमान 35 डिग्री से अधिक है.इसके बावजूद रोजेदार रोजे रख कर अल्लाह को उनके नेमत के लिए शुक्रिया अदा करने में जुटे रहे. इस बार माह-ए – रमाजन में पांच जुमे होने की संभावना है. पहला जुम्मा 18 मई, दूसरा जुम्मा 25 मई, तीसरा जुम्मा एक जून, चौथा जुमा आठ जून को पड़ेगा. रमजान के अंतिम सप्ताह में चांद नहीं दिखा तो पांचवां जुम्मा 15 जून को पड़ने की संभावना है. औरंगाबाद पठान टोली निवासी नसीम नियाजी बताते हैं कि रमजान में खुदा ने कुरान शरीफ नाजिल की और इबादतें बख्शी हैं. रोजा में सब्र,शुक्र , फिक्र , जिक्र , नेमत और रहमत भी है.
हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, हसपुरा प्रखंड के पीरू, रघुनाथपुर, गहना, अमझर शरीफ, हसपुरा, नरसंद, खुटहन, सलेमपुर सहित अन्य जगहों पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए भीड़ लगी रही. अमझर शरीफ के भोला कुरैशी ने बताया कि रमजान का महीना इस्लाम धर्म का पवित्र महीना माना जाता है. पुरे माह पवित्रता के साथ रोजे रख कर और शाम में अल्लाह की इबादत कर उपवास तोड़ते हैं और जल ग्रहण करते हैं. उन्होंने बताया कि इस माह में दान का बड़ा महत्व है. दान गरीब तबके के कल्याण और सेवा के लिए किया जाता है.
बाजारों में बढ़ी रौनक : रमजान को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. सेवईयों की दुकान के अलावा कपड़ों की दुकनों में भी नये स्टॉक्स मंगाये जा रहे हैं. ईद की रौनक अभी से दिखने लगी है. इसके अलावा शाम में इफ्तार को लेकर मुहल्लों में भीड़ दिख रही है. धीरे-धीरे जिले में इफ्तार पार्टियां भी आयोजित होंगी. इसके लिए विभिन्न संगठनों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement