ओबरा (औरंगाबाद) : प्रखंड के करसांव टोले आजाद बिगहा गांव में अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन घर जल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र राम के घर में अचानक आग लग गयी. आग की निकली चिनगारी राजेंद्र राम, महेंद्र राम, कपिल ठाकुर, मुखदेव ठाकुर एवं जितेंद्र ठाकुर के खपड़ैल व फूस के मकान जल कर नष्ट हो गये.
आग से घर में रखे कपड़ा, अनाज, चावल एवं मवेशी सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. अगलगी की सूचना मिलते अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, फेसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दल बल के साथ पहुंच कर अग्नि शामक दल बुला कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. दोनों पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर स्थिति का आकलन किया.अंचलाधिकारी ने अग्नि पीड़ित परिवार को 4700-4700 रुपये नकद एवं एक -एक क्विंटल अनाज मुहैया कराने की बात कही. इस मौके पर अंचल नाजिर प्रणव यादव, राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार व मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव शामिल थे.