औरंगाबाद नगर : बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार के अपर सचिव सुशील कुमार ने सासाराम में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अलीम को अपने ही वेतनमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है. सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के तहत कहा है कि औरंगाबाद में पिछले कई महीनों से डीइओ का पद रिक्त था, जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह प्रभार में थे.
रामप्रवेश सिंह को अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में बिहार मुक्त विद्यालय व परीक्षा बोर्ड पटना में पदस्थापित किया गया है. इधर नये जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अलीम के सामने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए काफी प्रयास करना होगा, क्योंकि इस जिले में कई वैसे शिक्षक हैं जो फर्जी डिग्री पर बहाल हैं. यही नहीं, सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए जो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका चल रहा है, वह सही तरीके से नहीं चल रहा है. इसके लिए नये जिला पदाधिकारी को शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना ये किसी चुनौती से कम नहीं होगा.