क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा रेलवे टिकट माफिया
Advertisement
लोक जागरण मंच की मांगें जायज, अफसर समझें : राजेंद्र
क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा रेलवे टिकट माफिया रेलकर्मियों की संलिप्तता की हो रही जांच औरंगाबाद कार्यालय : अनुग्रह नारायण स्टेशन पर रेल टिकट की हो रही कालाबाजारी की सूचना पर रेलवे क्राइम ब्रांच ने स्टेशन की समीप छापेमारी कर टिकट माफिया व जम्होर के रहने वाले रमेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है.क्राइम ब्रांच […]
रेलकर्मियों की संलिप्तता की हो रही जांच
औरंगाबाद कार्यालय : अनुग्रह नारायण स्टेशन पर रेल टिकट की हो रही कालाबाजारी की सूचना पर रेलवे क्राइम ब्रांच ने स्टेशन की समीप छापेमारी कर टिकट माफिया व जम्होर के रहने वाले रमेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है.क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में चार लोगों की टीम ने छापेमारी की और रमेश को धर दबोचा. इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि अवैध टिकटो की कालाबाजारी की लगातार सूचना मिल रही थी. मुंबई जैसे महानगर में जाने के लिए टिकट की किल्लत से यात्री परेशान दिख रहे थे.इसी बीच रमेश सहित कई अन्य माफियाओ के बारे में सूचना मिली,जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उस पर निगरानी रख रही थी.
मुंबई या अन्य बड़े शहरों के लिए वह रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहा था. सूचना के आधार पर स्टेशन के समीप से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पता लगाया जा रहा है कि इसके साथ कौन-कौन से लोग कालाबाजारी में शामिल हैं. वैसे रेलवे कर्मियों की संलिप्तता होने की जानकारी मिली है,जिसकी जांच की जा रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement