17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलियों में मौत बन कर झूल रहा तार

बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा औरंगाबाद शहर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर की गलियों में महज 10 फुट की ऊंचाई पर ही बिजली का तार मौत बन कर झूल रहा है. महीना पूरा होने पर विभाग को बिजली के बिल की चिंता होने लगती है और बिल […]

बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

औरंगाबाद शहर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर की गलियों में महज 10 फुट की ऊंचाई पर ही बिजली का तार मौत बन कर झूल रहा है. महीना पूरा होने पर विभाग को बिजली के बिल की चिंता होने लगती है और बिल चुकाने में लेट होने पर कनेक्शन काट देने की धमकी उपभोक्ताओं को मिलने लगती है, लेकिन उपभोक्ताओं की सुविधा की चिंता विभाग शायद ही करता है. शहर के कई मुहल्लों की गलियों में बिजली के तार काफी नीचे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं. वार्ड सात में श्रीकृष्णनगर सांस्कर कॉलोनी में बीच सड़क से गुजरा तार काफी नीचे है. यहां महज 10 फिट की ऊंचाई पर ही तार गुजरा है. यहां अगर छह फिट का व्यक्ति अपने हाथ ऊपर कर दे, तो बिजली के तार की चपेट में आकर उसकी मौत सुनिश्चित है. यह सड़क पुराने बिजली कार्यालय के सामने ही है.
पूर्व मंत्री के घर के पास झूल रहा है तार : वार्ड नंबर दो में जयप्रकाश नगर मुहल्ले में भी बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं. यही पर पूर्व मंत्री डाॅ सुरेश पासवान का घर है. उन्हीं के दरवाजे के पास तार काफी नीचे में है. जब कोई बड़ा वाहन रास्ते से गुजरता है, तो काफी दिक्कत होती है. मुहल्ले के निवासी सह एबीवीपी के नेता मोनू कुमार ने बताया कि तार काफी जर्जर और नीचे है, जो हमेशा खतरा बना रहता है. ऐसा केवल संस्कार कॉलोनी या जयप्रकाश नगर मुहल्ले में ही नहीं, बल्कि शहर के 18 जगहों पर ऐसी ही स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें