औरंगाबाद नगर : गुरुवार को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. जनता दरबार में ओबरा थाना क्षेत्र के कैथी गांव से पहुंची रीता देवी ने शिकायत की कि गांव के ही नागेंद्र सिंह ने उनके बेटे का अपहरण कर पैसे की मांग कर रहा है. कई बार बेटे को मुक्त कराने के लिए ओबरा थाना पुलिस से गुहार लगायी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. एसपी ने ओबरा थानाध्यक्ष को दूरभाष पर निर्देश दिया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करें और बच्चा को बरामद करें. ओबरा थाना क्षेत्र के ही चेचाढ़ी गांव से पहुंची प्रमीला देवी ने शिकायत की कि उनके पति की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन पुलिस अभी तक न्यायालय में चार्जशीट नहीं भेज सकी है.
सलैया थाना क्षेत्र के पिरवां गांव से पहुंची विधवा महिला उर्मिला कुंवर ने कहा कि उनकी कोई संतान नहीं है. भतीजा खाना-पीना नहीं दे रहा है और संपति को हड़पना चाहता है. एसपी ने कहा कि जो भी लोग अपने माता-पिता को प्रताड़ित करते हुए खाना नहीं देंगे, वैसे लोगों को पुलिस जेल भेजेगी. देव थाना क्षेत्र से पहुंचे एक युवक ने शिकायत करते हुए कहा कि एरौरा गांव निवासी कृष्णा कुमार ने उनकी बहन का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. एसपी ने इस मामले में महिला थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गोह थाना क्षेत्र के फाग गांव से पहुंचे राम इकबाल सिंह ने कहा कि अमरेंद्र कुमार,सुरेंद्र कुमार ने मारपीट की. गोह थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है. इसके अलावे जनता दरबार में और कई मामले पहुंचे, जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.