18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 लाख की लागत से बनेगी पीसीसी

रफीगंज : बिशंभरपुर- खिरियावां पथ से भेवड़ी होते हुए इटागढ़ राजेंद्र चौधरी के घर तक सवा किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी. यह पथ सात दशक से उपेक्षित था.भेवड़ी व इटागढ़ के ग्रामीण अब तक पगडंडी के रास्ते अपने घरों तक पहुंचते हैं. दोनों गांव पहाड़ों से घिरा है, […]

रफीगंज : बिशंभरपुर- खिरियावां पथ से भेवड़ी होते हुए इटागढ़ राजेंद्र चौधरी के घर तक सवा किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी. यह पथ सात दशक से उपेक्षित था.भेवड़ी व इटागढ़ के ग्रामीण अब तक पगडंडी के रास्ते अपने घरों तक पहुंचते हैं. दोनों गांव पहाड़ों से घिरा है, जहां कभी नक्सली साम्राज्य कायम था.

विकास नाम की कोई लकीर यहां नहीं है. पेयजल का भी भीषण संकट है.ऐसी परिस्थिति में जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने गांव में विकास की कड़ी को जोड़ने का प्रयास किया, जिसका प्रतिफल बिशंभरपुर-खिरियावां पथ से भेवड़ी होते हुए इटागढ़ तक पीसीसी पथ निर्माण का टेंडर निकला गया. गांव के ग्रामीणों को अब जल्द ही आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी. विधायक ने कहा कि उक्त पथ के निर्माण के लिए 90 लाख का टेंडर निकाला गया है. साथ ही इस गांव के विकास के लिए विद्युतीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

पेयजल के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल के तहत गांव का चयन आरंभ कर दिया गया. विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा, जिसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है. उन्होंने ग्रामीणों से सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें