28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब मिले कर्मचारी, कोई छुट्टी पर था, तो कहीं लटका था ताला

मदनपुर : शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचे. इस दौरान प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ व मनरेगा कार्यालय सहित पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान न तो प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे और न ही अंचलाधिकारी. हालांकि डीएम के निरीक्षण की सूचना पाकर दोनों पदाधिकारी दौड़ते हुए प्रखंड […]

मदनपुर : शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचे. इस दौरान प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ व मनरेगा कार्यालय सहित पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान न तो प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे और न ही अंचलाधिकारी. हालांकि डीएम के निरीक्षण की सूचना पाकर दोनों पदाधिकारी दौड़ते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
इसके बाद जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां सीडीपीओ सहित सभी महिला सुपरवाइजर अनुपस्थित पायी गयीं. डीएम ने अनुपस्थित रहने वाले सभी लोगों के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद डीएम प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचे तो वहां पर ताला बंद था. पूछने पर लोगों ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छुट्टी पर हैं, तो डीएम ने उनके अलावा इस कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. यहां के बाद जिलाधिकारी सहकारिता कार्यालय का निरीक्षण किया तो प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हृदय नारायण अनुपस्थित पाये गये. बीआरसी में निरीक्षण के क्रम में प्रखंड साधनसेवी (मध्याह्न भोजन) अभिषेक ठाकुर अनुपस्थित पाये गये. इनसे भी डीएम ने स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने की बात कही. जब पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया तो वहां पर पदस्थापित चिकित्सक डाॅ श्रवण कुमार अनुपस्थित पाये गये. सभी कार्यालयों के निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि जो भी पदाधिकारी व कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये हैं, सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ वेतन कटौती की जायेगी. इस तरह का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. जो लोग समय पर कार्यालय नहीं आयेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें