24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सातवें वेतन निर्धारण को लेकर गंभीर हो सरकार”

गोह : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सातवां वेतन निर्धारण को लेकर शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर चार दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण के साथ सातवां वेतन निर्धारण सात मई तक नहीं होता है, तो […]

गोह : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सातवां वेतन निर्धारण को लेकर शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर चार दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण के साथ सातवां वेतन निर्धारण सात मई तक नहीं होता है, तो आठ मई से बीआरसी में तालाबंदी कर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बीइओ द्वारा शिक्षकों को लगातार दिग्भ्रमित करने की साजिश की जा रही है. वहीं, जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी ने कहा कि बीईओ की लापरवाही के कारण छह माह गुजर जाने के बावजूद नियोजित शिक्षकों का सातवां वेतन निर्धारण अब तक नहीं हो पाया है. वे हमेशा कार्यालय से गायब रहते हैं. प्रखंड प्रवक्ता शंभु प्रसाद बारी, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार ,सह संयोजक राकेश सानू ,कार्यकारिणी अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि बीईओ की लापरवाही की वजह से सैकड़ों शिक्षकों का ना तो अब तक सातवां वेतन निर्धारण हुआ है और ना ही सर्विस बुक पर हस्ताक्षर हुआ है. अगर सात मई तक नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं होता है, तो आठ मई से तालाबंदी कर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें