ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप एनएच 139 पर शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा औरंगाबाद से पटना जानेवाले वाहन का शीशा फोड़ दिया गया. पता चला कि औरंगाबाद से बिहार पर्यटन वातानुकूलित बस पटना जा रही थी.
रास्ते में सुरखी गांव के कुछ लोगों द्वारा वाहन का मुख्य शीशा फोड़ दिया गया,जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि वाहन के कंडक्टर द्वारा सुरखी गांव के लोगों ने पटना जाने के लिए टिकट की बुकिंग करायी थी,लेकिन बताये गये जगह पर ड्राइवर द्वारा गाड़ी न रोकने के कारण यात्री वाहन चालक से भीड़ गये. सूचना मिलते ही ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चालक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.