औरंगाबाद कार्यालय : नारायणा मिशन स्कूल में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर स्थानांतरित हुए सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद और एसडीपीओ पीएन साहू को विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया. एमडी वीरेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई और फिर निदेशक सतीश रंजन ने बुके, शॉल और मोमेंटो देकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक ने अतिथियों को संस्थान के अभिभावक की संज्ञा देते हुए कहा कि बहुत कम ऐसे वक्त आते हैं जब प्रशासनिक विभाग के लोग बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं.
पिछले तीन वर्षों में शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनना, कई घटनाओं के उद्भेदन, नक्सलवाद के क्षेत्र में, शहर में जाम की समस्या के निराकरण के लिए जो कार्य किये गए, वो सराहनीय हैं. इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने यहां के लोंगों की सराहना की. जहां पीएन साहू ने बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने, शॉर्टकट तरीके से दूर रहने की बात कही. वहीं सुरेंद्र प्रसाद ने हमेशा की तरह बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए ईमानदारी से पढ़ाई करने की बात कही. इस मौके पर डॉ बी किशोर, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव उपस्थित रहे.