मदनपुर : मंगलवार की रात्रि मदनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. थानाध्यक्ष सुभाष राय, सैप जेसीओ सत्येंद्र कुमार सिंह और पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बिहार पुलिस जवानों के साथ मंगलवार की रात्रि शिवगंज बाजार से एक युवक ग्लैमर बाइक के साथ गिरफ्तार किया किया. उसके बाद उसे मदनपुर थाने में लाकर पूछताछ की गयी.
गिरफ्तार युवक अनुज यादव (लगभग 30 वर्ष) मदनपुर थाना क्षेत्र के थवई गांव का रहनेवाला है, जो मोतीलाल यादव का पुत्र है. मदनपुर थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान शक के आधार पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जब्त मोटरसाइकिल पर कोई नंबर अंकित नहीं था. उक्त गाड़ी आमस थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जो चार जनवरी को चोरी हुई थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अनुज यादव ने बाइक चोरी से संबंधित कई राज उगले. निशानदेही पर छापेमारी की जायेगी.