ओरा मध्य विद्यालय के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
एनएच दो पर ताड़ी व्यवसायी की ट्रक से कुचल कर मौत
ओरा मध्य विद्यालय के पास हुई दुर्घटना झारखंड का रहनेवाला था शंकर चौधरी औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ओरा मध्य विद्यालय के पास एक ट्रक से कुचलकर ताड़ी व्यवसायी शंकर चौधरी की मौत हो गयी. मृतक झारखंड के छतरपुर थाना के मड़वा गांव का रहनेवाला था. घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. […]
झारखंड का रहनेवाला था शंकर चौधरी
औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ओरा मध्य विद्यालय के पास एक ट्रक से कुचलकर ताड़ी व्यवसायी शंकर चौधरी की मौत हो गयी. मृतक झारखंड के छतरपुर थाना के मड़वा गांव का रहनेवाला था. घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. जानकारी के अनुसार, शंकर चौधरी अपने बहनोई सुरेंद्र चौधरी के घर रहकर गांव-गांव में ताड़ी चुलाने और फिर बहनोई के साथ मिल कर एक दुकान के माध्यम से ताड़ी बेचता था. अहले सुबह हमेशा की तरह ताड़ी चुलाने पास के ही किसी गांव में जा रहा था. इसी क्रम में ओरा मध्य विद्यालय के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
आसपास के लोगों व परिजनों के सहयोग से शंकर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. पता चला है कि परिजन उसे वाराणसी बीएचयू ले जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. शंकर की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल लेकर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. जिला पार्षद अनिल कुमार व राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने नगर थाना पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करायी. इधर जैसे ही परिजन अस्पताल में पहुंचे वैसे ही शव देख दहाड़ उठे. पत्नी चिंता देवी जैसे ही अपने पति के शव को देखा वैसे ही वह बेहोश हो गयी. होश में आने के बाद बार-बार बस एकही रट लगा रही थी कि अब उसके परिवार कि जिम्मेवारी कौन संभालेगा. लोगों ने बिलखते परिजनों को शांत कराया और फिर शव के साथ उन्हें घर भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement