हिंसक झड़प के मामले नामजद 150 आरोपित बंद हैं जेल में
Advertisement
औरंगाबाद जेल से 24 कैदियों को भेजा गया दाउदनगर
हिंसक झड़प के मामले नामजद 150 आरोपित बंद हैं जेल में औरंगाबाद नगर. रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में हुई हिंसक झड़प मामले नामजद 150 आरोपित जेल में बंद हैं. जेल जाने के बाद मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह सहित 48 लोगों ने पूरे घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने, निर्दोष लोगों […]
औरंगाबाद नगर. रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में हुई हिंसक झड़प मामले नामजद 150 आरोपित जेल में बंद हैं. जेल जाने के बाद मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह सहित 48 लोगों ने पूरे घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने, निर्दोष लोगों को रिहा करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंडल कारा में आमरण अनशन शुरू किया था. उस दौरान जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने जेल में जाकर अनशन पर रहे कैदियों को शर्बत पिलाकर अनशन तोड़या था.
वहीं, औरंगाबाद मंडल कारा में बंद 24 कैदियों को दाउदनगर मंडल कारा में गुरुवार को भेज दिया गया. दाउदनगर जेल जाने के दौरान मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, नितिन कुमार सिंह ,विकास कुमार सिंह ,राहुल कुमार सहित अन्य 24 कैदियों ने कहा कि सभी लोग निर्दोष हैं. जिन्होंने शहर में हिंसा फैलायी, वे खुलेआम सड़क पर घूम रहे हैं. जब इन मांगों को लेकर अनशन पर थे, तो यहां से दाउदनगर जेल में भेज दिया गया. इधर जेल अधीक्षक भोलानाथ सिंह ने कहा कि जेल में अधिक कैदी होने के कारण 24 लोगों को फिलहाल दाउदनगर भेजा गया है और कई लोगों को वहां भेजा जायेगा, ताकि रहने में सहूलियत हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement