अंबा (औरंगाबाद) : विज्ञान के युग में भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंध विश्वास व आडंबर आज भी बरकरार है. मंगलवार को प्रखंड के आजाद बिगहा गांव में अरवाही पूजा के क्रम में आग में प्रवेश कर पार करने में पांच लोगों का पैर झुलस गया. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन पांच लोग में जदयू नेता सह अंबा मुखिया पति ओम प्रकाश गुप्ता का नाम भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, गांव के बंसी राम भुइंया ग्रह गोचर व भूत प्रेत से निवारण के लिए अरवाही पूजा करने की मन्नत मानी थी.
इसे लेकर सोमवार की रात्रि से ही पूजा का विधान शुरू किया गया. पूजा के लिए प्रज्वलित की गयी अगिA में ग्रह शांति के लिए श्रद्धालुओं को पार करने की बारी आयी. सबसे पहले आचार्य रामरूप पंडित पार किये, उनका पैर जल गया. इसके बाद एकाएक कर भगत, श्रोता बंशीराम भुइंया, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्णा सिंह पार करने लगे. पार करने के क्रम में सभी का पैर झुलस गया. इससे ग्रह की शांति तो नहीं हुई पर सभी नये ग्रह से ग्रसित हो गये. आसपास के लोगों में इस तरह की अंधविश्वास की चर्चा जोरों पर है.