औरंगाबाद : एलडीएम आनंद कुमार वाजपेयी की माने तो पूरे जिले में 162 बैंक शाखाएं है, जिसमें प्रत्येक दिन 20 से 25 करोड़ रुपये निकासी के लिए चाहिए. वर्तमान में मात्र पांच से सात करोड़ रुपये ही आरबीआई द्वारा दिये जा रहे हैं, जिसके कारण कैश की किल्लत पूरे जिले में है. उन्होंने यह भी कहा कि गोह, रफीगंज व माली में पैसा नहीं रहने के कारण बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ ग्राहकों की झड़प का मामला भी सामने आया है. जिस रफ्तार से बैंक से पैसों की निकासी हो रही है उस तरह बैंक में पैसा नहीं पहुंच पा रहा है,
जिसके कारण कैश की किल्लत बनी हुई है. जो पैसा बैंक से निकल रहा है वह बाजारों में ही रह जा रहा है. इसलिए कैश की किल्लत होना स्वाभाविक है. पूरे जिले में 96 एटीएम में से मात्र 10 ही काम कर रही हैं, बाकी कैश के अभाव में बंद हैं. एक लाख के करीब ग्राहकों के पास एटीएम हैं. कैश डिपॉजिट का फ्लो कम हुआ है. 96 एटीएम में रोजाना ढाई करोड़ करोड़ रुपये की जरूरत होती है. वर्तमान में इसके आधा पैसा भी उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके कारण समस्या बनी हुई है.