नवनिर्वाचित सहकारिता अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने किया पदभार ग्रहण
Advertisement
बैंक-किसानों की तरक्की ही मुख्य लक्ष्य : अध्यक्ष
नवनिर्वाचित सहकारिता अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने किया पदभार ग्रहण औरंगाबाद नगर : को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल से निर्वाचित हुए अध्यक्ष व सदस्यों ने शुक्रवार को अपना-अपना प्रभार ग्रहण बैंक में जाकर किया. जैसे ही पदभार ग्रहण करने के लिए निर्वाचित अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पहुंचे वैसे ही […]
औरंगाबाद नगर : को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल से निर्वाचित हुए अध्यक्ष व सदस्यों ने शुक्रवार को अपना-अपना प्रभार ग्रहण बैंक में जाकर किया. जैसे ही पदभार ग्रहण करने के लिए निर्वाचित अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पहुंचे वैसे ही बैंक के प्रबंधक निदेशक धर्मनाथ प्रसाद ने बुके व माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य बैंक व किसानों का विकास करना है. जिले में जितने भी निबंधित किसान हैं, सभी को फसल का उचित मूल्य कैसे मिले और बैंक उन्हें क्या सहयोग कर सकता है,
इसके लिए जल्द ही ठोस निर्णय निदेशक मंडल के बैठक में लिया जायेगा. हर हाल में बैंक का विकास करेंगे, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो. पदभार ग्रहण करने वालों में निदेशक मंडल सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह, पीयूष रंजन, आनंद कुमार सिंह व विनोद कुमार सहित अन्य शामिल थे. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश्वर सिंह, अमिलौना पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, चिंटू सिंह व गोपाल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement