दावा-आपत्ति की तिथि भी हुई समाप्त, होल्डिंग रसीद कटाने के लिए उमड़ी भीड़
Advertisement
चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज
दावा-आपत्ति की तिथि भी हुई समाप्त, होल्डिंग रसीद कटाने के लिए उमड़ी भीड़ दाउदनगर : नगर परिषद चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. आगामी 9 अप्रैल से नामांकन शुरू होने जा रहा है. आठ मई को मतदान है और 10 मई को मतगणना होगी. इस चुनाव को लेकर शहर की राजनीतिक सरगर्मी […]
दाउदनगर : नगर परिषद चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. आगामी 9 अप्रैल से नामांकन शुरू होने जा रहा है. आठ मई को मतदान है और 10 मई को मतगणना होगी. इस चुनाव को लेकर शहर की राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है तो दूसरी ओर चुनाव में ताल ठोकने की मंशा रखने वाले प्रत्याशियों द्वारा भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. गौरतलब है कि नौ जून 2017 को तत्कालीन नगर पंचायत बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो गया था. दाउदनगर के नगर परिषद बनने के बाद अब नगर परिषद का चुनाव होने वाला है. शहर में वार्डों की संख्या 27 हो गयी है.
नगर परिषद के मतदाताओं की संख्या 35 हजार 162 है. वार्ड गठन, आरक्षण रोस्टर,मतदाता सूची विखंडन व प्रकाशन, दावा आपत्ति दाखिल करने की तिथि समाप्त होने के बाद सूची के संबंध में त्रुटि सुधार हेतु प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन की निर्धारित तिथि भी 2 अप्रैल (सोमवार) भी समाप्त हो चुकी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दावा आपत्ति का निष्पादन किया जा चुका है और कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर भेजा गया है. बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि सात अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है.
होल्डिंग टैक्स जमा कर ले रहे प्रमाणपत्र
बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बीच विभिन्न वार्डों से संभावित उम्मीदवारों द्वारा अपना अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कर कर मुक्त का प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है. प्रत्याशियों या उनके परिजनों व नामांकन में प्रस्तावक व समर्थक बनने वाले लोगों द्वारा नगर परिषद कार्यालय की तहसील शाखा में जाकर होल्डिंग टैक्स व स्व निर्धारण योजना के अधीन प्रपत्र को भर कर वर्ष 2017-18 तक का बकाया होल्डिंग टैक्स जमा किया जा रहा है. कर मुक्त होने का प्रमाण पत्र भी निर्गत कराया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि मात्र एक पखवाड़े के भीतर करीब दो लाख रुपये की राजस्व वसूली की जा चुकी है. अब तक 180 लोगों को कर मुक्त होने का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. गौरतलब हो कि नगर परिषद में कर्मचारियों की कमी है. प्रभारी टैक्स दारोगा व प्रभारी तहसीलदार के सहारे काम चलाया जा रहा है. इस प्रकार यदि देखा जाये तो चुनावी सरगर्मी तेज होते ही बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने की होड़ सी मच गयी है और संभावित संभावित उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक व समर्थक बनने वाले लोगों द्वारा कार्यालय में पहुंच कर बकाया होल्डिंग टैक्स जमा किया जा रहा है.
1456 प्राप्त हुई थी आपत्तियां
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से जानकारी मिली कि दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक दाउदनगर शहर के विभिन्न वार्डों से कुल 1456 आपत्ति प्राप्त हुई थी, जिसका निष्पादन कर दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि प्राप्त सभी आपत्तियों का बीएलओ से जांच करा कर व जांच प्रतिवेदन का अवलोकन करने के बाद उनका निराकरण करते हुए निष्पादन कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि जो आपत्ति प्राप्त हुए थे ,उसमें पाया गया था कि कुछ लोगों का नाम उनके जिस वार्ड में होना चाहिए था,उसमें न होकर मतदाता सूची विखंडन के दौरान दूसरे वार्ड में चला गया था. जब मतदाता सूची का अवलोकन किया गया तो यह त्रुटियां प्रकाश में आयी. आपत्ति दाखिल होने के बाद उनका निष्पादन किया गया. सूत्रों ने बताया कि वार्ड संख्या 1 से 43, 2 से 35, 3 से14, 4 से14, 5 से17 ,7 से 4, 8 से 2,9 से 1,10 से 10,12 से 101,13 से 76,14 से 225,15 से 207,16 से 6,17 से 61,20 से 376,22 से 202,24 से 6,26 से 49,27 से 4 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं. इतनी संख्या में मतदाताओं का नाम उनके संबंधित वार्डों में न होकर मतदाता सूची के विखंडन के दौरान दूसरे वार्डों में चला गया था और उनके स्थान पर दूसरे वार्डों के मतदाताओं का नाम उनके वार्ड में आ गया था. इस आपत्ति का सुधार करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है. यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों द्वारा नया नाम जोड़ने के लिए भी प्रपत्र छह में आवेदन भर कर जमा किया गया है और जिसका बीएलओ द्वारा जांच भी कराया गया है और उनकी सूची तैयार कर जिला स्तर पर भेजी जा रही है.
बनवाये जा रहे जाति प्रमाणपत्र भी
आरक्षित वार्डों से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों द्वारा जाति प्रमाण पत्र भी बनवाने का दौर शुरू है. अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित वार्डों से संभावित उम्मीदवार बनने वाले लोगों द्वारा अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है और निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है, ताकि वे आरक्षित वार्डों से अपना नामांकन कर सकें.
मतदाताओं से संपर्क जारी
चुनावी तैयारियों के बीच चुनाव मैदान में उतरने की मंशा पाले बैठे प्रत्याशियों ने अपने लिए वार्ड की तलाश भी कर ली है और उस वार्ड का दौरा करने में भी जुट गये हैं. प्रयास किया किया जा रहा है. मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में शुरू से ही गोल बंद किया जाये. कई पिछले नप बोर्ड में वार्ड पार्षद रहे व पूर्व वार्ड पार्षद भी चुनावी तैयारी में दिख रहे हैं. फिलहाल शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है और चुनावी चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है. चर्चा का विषय फिलहाल यह है कि कौन प्रत्याशी किस वार्ड से चुनाव लड़ने आ सकते हैं या किनके द्वारा वार्ड आरक्षण की स्थिति में अपने जगह पर अपने परिवार को किस सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement