औरंगाबाद : बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान औरंगाबाद में कुछ शरारती तत्वों द्वारा किये गये उपद्रव पर प्रशासन ने पूरी तरह से काबू पा लिया है. मंगलवार को शहर में दिन भर शांति रही. हालांकि, इस बीच शहर में की गयी तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. इनमें कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया है.
बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय, विधि व्यवस्था के डीजी आलोक कुमार, मगध आयुक्त जितेंद्र कुमार और डीआईजी विनय कुमार ने भी औरंगाबाद पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने दोपहर में मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर में शांति स्थापित कर ली गयी है. अब सब कुछ सामान्य है. वहीं, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भी सद्भाव का परिचय देने के लिए जिले के लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा व शांति ही हमारी पहचान है, जिसे हमें हर हाल में बरकरार रखना है.