रेल टिकट के दलालों का नेटवर्क समाप्त करने का लिया फैसला
Advertisement
अधिक ई टिकट लेने वालों पर आईआरसीटीसी की नजर
रेल टिकट के दलालों का नेटवर्क समाप्त करने का लिया फैसला अब तक करीब डेढ़ हजार आईडी बंद किये जा चुके हैं मदनपुर : भारतीय रेलवे ने टिकटों की दलाली को रोकने के लिए नयी पहल शुरू कर दी है और एक माह में 12 से ज्यादा ई टिकट बुक करने वालों का आईआरसीटीसी डाटा […]
अब तक करीब डेढ़ हजार आईडी बंद किये जा चुके हैं
मदनपुर : भारतीय रेलवे ने टिकटों की दलाली को रोकने के लिए नयी पहल शुरू कर दी है और एक माह में 12 से ज्यादा ई टिकट बुक करने वालों का आईआरसीटीसी डाटा तैयार कर रहा है. इसके बाद वैसे लोगों के आईडी को ही ब्लॉक कर दी जायेगी. रेलमंत्री के कार्यालय से जारी किये गये एक बयान के मुताबिक ई टिकट बनाने के लिए अपनी आईडी का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर लगाम लगाने का निर्णय लिया गया है. एक ही आईडी से लगातार ज्यादा टिकट बनाने पर आईडी को ब्लॉक कर दी जायेगी. सरकार का मानना है कि इससे दलालों का नेटवर्क खत्म होगा और आम यात्रियों को सुविधा होगी. रेलवे की इस पहल से टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर रोक लगेगी. अब तक करीब डेढ़ हजार आईडी को बंद भी किये जा चुके हैं.
छह से ज्यादा ई टिकट पर लगेगा आधार : रेलवे के नये नियमों के मुताबिक एक महीने में एक आईडी से जनरल कोटे से छह और तत्काल कोटे के दो टिकट बुक करा सकते हैं. अगर आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कराते हैं तो एक महीने में 12 टिकट बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी वैसे लोगों की लिस्ट बनाने में जुटी है, जिन्होंने अपनी आईडी का गलत उपयोग कर टिकट बनाया है.
ऐसे करें आधार को लिंक
एक माह में 8 से ज्यादा व 12 से कम टिकट बुक कराने वाले को अपने आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक कराना होगा. आधार से लिंक कराने के लिए माई प्रोफाइल में अपडेट योर आधार पर जाना होगा. क्लिक करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आयेगा जिसे दर्ज कराने के बाद आपका खाता आधार से लिंक हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement