औरंगाबाद शहर : डीएम राहुल रंजन महिवाल ने मंगलवार को कार्यालय जाने से पहले सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने जैसे ही सदर अस्पताल में प्रवेश किया वैसे ही डॉक्टरों और कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. डीएम ने अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. सबसे पहले रेडक्रॉस कार्यालय का निरीक्षण किया. व्यवस्था को देखा और कमी को जाना. जो भी कमी को देखा उसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम सभी वार्डों का निरीक्षण किया.
शिशु वार्ड में सुविधा को देखा. इसके बाद प्रसव वार्ड का भी निरीक्षण किया. डीएम के निरीक्षण के दौरान रहे सिविल सर्जन जनार्द्धन प्रसाद से अन्य कमी के बारे में जानकारी ली. डीएम के अस्पताल में कैंसर रोगियों की सुविधा के संबंध में पूछा. डीएम को बताया गया कि औरंगाबाद में कैंसर पीड़ितों के लिए कोई सुविधा नहीं है. लोगों को सासाराम जाना पड़ता है वह भी निजी अस्पताल में. डीएम ने कहा कि रिपोर्ट दीजिए ताकि कैंसर विभाग निर्माण के कार्य में आगे कार्रवाई की जा सके.
डीएम ने डॉक्टरों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली. इन विभागों में डाॅक्टरों की कमी है उससे संबंध में पूछा. मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना. डीएम ने डाॅक्टरों को निर्देश दिया कि वे मरीजों को अच्छी तरीके से जांच करें. इमर्जेंसी रोगियों को बेहतर तरीके से जांच करें. साथ ही कहा कि रात्रि के समय डाॅक्टर अस्पताल में विशेष रूप से मुस्तैद रहें, क्योंकि रात के समय में जब कभी इमर्जेंसी मरीज आते हैं और रात्रि में इलाज में परेशानी आती है. डीपीएम कुमार मनोज को डीएम को बताया कि अस्पताल आने वाले मरीजों की सुविधा में वृद्धि की जा रही है. नया शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. निरीक्षण के बाद डीएम से पूछे जाने पर बताया कि आज निरीक्षण के क्रम में कमियों को नोट किया गया है. सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी गयी. सदर अस्पताल में सुविधाओं की वृद्धि की जायेगी. मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. डीएम के निरीक्षण के बाद डाॅक्टरों व कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है. इस मौके पर उपाधीक्षक राजकुमार प्रसाद, डाॅ सरताज अहमद, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार आदि मौजूद थे.