खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को किया प्रेरित
Advertisement
खेल से पढ़ाई को रुचिकर बनायेंगे शिक्षक
खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को किया प्रेरित कुटुंबा : पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी है. खेल से बच्चों का विकास होता है. बच्चे पढ़ने के बजाय खेलने में अधिक रुचि रखते हैं. इसलिए बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की पहल की जा रही है. अंबा के हाई स्कूल में इसके लिए […]
कुटुंबा : पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी है. खेल से बच्चों का विकास होता है. बच्चे पढ़ने के बजाय खेलने में अधिक रुचि रखते हैं. इसलिए बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की पहल की जा रही है. अंबा के हाई स्कूल में इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक डाॅयट के व्याख्याता विनोद कुमार सिंह व सुनील कुमार ने शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण में बताया कि स्कूल में ऐसा वातावरण बनाएं जिससे बच्चों की रुचि पढ़ाई की ओर बढ़े.
कब्बड्डी, खो-खो, पिटो, आग का दरिया आदि कई खेल के माध्यम से पढ़ाने की विधि बताया.
यह प्रशिक्षण विश्व बैंक द्वारा संपोषित है. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निर्देशन में प्राथमिक व मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुटुंबा प्रखंड में दूसरे बैच का प्रशिक्षण जारी है. इसमें 40 शिक्षक भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों को पढ़ाना आसान होगा. खेल के उद्देश्य से बच्चे स्कूल भी अधिक आयेंगे. जानकारी के अनुसार प्रखंड के 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण में बताये गये बातों का अमल स्कूल में जरूर करें. प्रशिक्षण में किरण कुमारी, कांति लता, नीरु कुमारी, नीरज कुमार पांडेय, संगीता कुमारी, मनोज कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार आदि शिक्षक भाग ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement