देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
Advertisement
मेले में चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु मेले का उद्घाटन 22 मार्च की दोपहर में करेंगे प्रभारी मंत्री औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने देव चैती छठ मेला व बिहार दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी श्री […]
मेले का उद्घाटन 22 मार्च की दोपहर में करेंगे प्रभारी मंत्री
औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने देव चैती छठ मेला व बिहार दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी श्री महिवाल ने देव चैती छठ मेला में हो रहे कार्यो की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि देव सूर्य नगरी में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लोक आस्था का महान पर्व छठ व्रत करने के लिए पहुंचते हैं. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी. इसके लिए बंद पड़े चापाकलों को ठीक करा दिया गया है.
वहीं टैंकर के माध्यम से भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा. पूरा मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कैंप लगाये जायेंगे और चिकित्सा दल जीवन रक्षक दवा के साथ उपस्थित रहेंगे. वहीं साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद को दिया गया है. इस बार देव छठ मेला में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से प्रशासन की निगाह रहेगी और असमाजिक तत्वों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. मेला के दौरान किसी प्रकार को कोई खेल तमाशा नहीं लगेगा और न ही मेला क्षेत्र में अतिशबाजी करेंगे. मेले का उद्घाटन 22 मार्च को दोपहर में प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा.
बिहार दिवस में स्थानीय कलाकारों का रहेगा जलवा
22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के मौके पर स्थानीय कलाकारों को भरपुर मौका जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह में बिहार दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रशासन के अलावा समाजसेवी, बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिध शामिल होंगे. इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
वहीं स्थानीय कलाकरों को मंच पर जलवा बिखेरने के लिए मौका दिया जाएगा ताकि स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शीत सके. बैठक में डीटीओ रवींद्रनाथ, वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद पांडेय, नगर परिषद कार्यालपाल पदाधिकारी विमल कुमार, सिविल सर्जन डा. जर्नादन प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय सुधाकर नाथ, रेडक्रॉस सचिव दीपक कुमार, मरगुब आलम सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement