21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवा झंडों से पटा दाउदनगर बाजार

रामनवमी धूमधाम से मनाने की तैयारी हुई पूरी दाउदनगर : दाउदनगर शहर में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा आस्था व परंपरापूर्वक धूमधाम से मनाने की तैयारी की गयी है. रामनवमी को लेकर शहर के दो जगहों पर बाहर से आये विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जायेगा. वहीं, अन्य भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. रामनवमी को […]

रामनवमी धूमधाम से मनाने की तैयारी हुई पूरी

दाउदनगर : दाउदनगर शहर में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा आस्था व परंपरापूर्वक धूमधाम से मनाने की तैयारी की गयी है. रामनवमी को लेकर शहर के दो जगहों पर बाहर से आये विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जायेगा. वहीं, अन्य भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. रामनवमी को लेकर पूरा शहर भगवा ध्वज से पट गया है. शहर के प्रायः सभी सड़कों एवं गलियों में भगवा ध्वज लगाये गये हैं. रामनवमी धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
50 वर्षों से हो रहा आयोजन: श्रीरामचरित मानस यज्ञ समिति एवं हनुमान मंदिर निर्माण समिति द्वारा परंपरानुसार धूमधाम से रामनवमी मनाने की तैयारी की गयी है.आयोजकों ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. सत्संग नगर स्थित सत्संग स्थल पर पूरे रामनवमी के दौरान श्रीराम कथा एवं प्रवचन का आयोजन किया जाता रहा है और श्रीरामचरित मानस यज्ञ का आयोजन किया जाता है.
कमेटी के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता ने बताया कि 17 मार्च से कैकेयी घाट अयोध्या से आयी विदुषी साध्वी नीलम शास्त्री द्वारा प्रवचन की शुरुआत कर दी जाएगी, जो 25 मार्च तक चलेगा.18 मार्च को हनुमान मंदिर के पास मुख्य ध्वज का पूजन होगा,महा आरती होगी,उसी दिन सुबह से ही सत्संग स्थल में नवाह परायण पाठ शुरु हो जायेगा.
22 मार्च को निकलेगी जलयात्रा : 22 मार्च को प्रातः 6बजे 1008 कलश के साथ जलभरी यात्रा निकाली जायेगी. यह जलभरी यात्रा सत्संग स्थल से निकलकर मौलाबाग सूर्यमंदिर तालाब पहुंचेगी ,जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की जायेगी और वापस सत्संग स्थल पहुंच कर कलश स्थापित किया जायेगा.
डेहरी से आए आचार्य सियाराम मिश्र के निर्देशन में श्री रामचरित मानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. मूर्ति स्थापना ,पंचांग पूजन ,मंडप पूजन ,अग्नि प्रवेश ,श्रीराम दरबार का मूर्ति पूजन समेत अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे. परंपरा के अनुसार भगवान श्रीराम, माता जानकी ,लक्ष्मणजी, भरतजी, शत्रुघ्नजी एवं हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी. यज्ञ मंडप का फेरी 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक श्रद्धालुओं द्वारा दिया जाएगा. 26 मार्च को बाइक रैली निकालकर जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी. 27 मार्च को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा.
श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रो. अटल बिहारी वाजपेयी, सचिव सुरेश कुमार गुप्ता, रामजी प्रसाद गुप्ता, सुनील केसरी,हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देव शरण मिश्र समेत अन्य सदस्यों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया जा रहा है. स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है.
पंडाल बना रहे कलाकार
शहर के कांदुराम की गड़ही मुहल्ले में मिलाप पूजा समिति द्वारा चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है और मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है .भव्य पूजा पंडाल का निर्माण प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि मिलाप पूजा समिति द्वारा करीब 21 वर्षों से लगातार चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि इस बार आयोजन को और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है.
बाहर के कलाकारों द्वारा मंदिर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है .मूर्ति का निर्माण कारीगर अर्जुन पंडित कर रहे हैं. सचिव जुगनू सिंह कोषाध्यक्ष जयप्रकाश आदि ने बताया कि 18 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी. 24 मार्च को मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलेगा और श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं मां का दर्शन करेगें. 27 मार्च को नगर शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा.
निकलेगी भव्य शोभायात्रा
श्री सूर्य मंदिर यज्ञ समिति के सौजन्य से शुक बाजार के पास 18 मार्च से 26 मार्च तक वृंदावन से आयी विदुषी सुमन किशोरी द्वारा श्रीराम कथा और श्री भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा. वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रसंग के अनुसार झांकी की प्रस्तुति की जाएगी. समिति के अध्यक्ष रमेश भारती ,सचिव बलराम प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष केदारनाथ यादव, मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि 27 मार्च को रामनवमी का भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा, जिसमें कोलकाता, वृंदावन, पटना, गया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीत और भक्ति नृत्य की चलंत प्रस्तुति की जाएगी. प्रवचन को लेकर पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जा रहे हैं.
350 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई
रामनवमी पर्व को लेकर दाउदनगर अनुमंडल के 350 लोगों के खिलाफ अब तक द.प्र.स. की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हसपुरा थाना क्षेत्र के 138 ,देवकुंड थाना क्षेत्र के 21,उपहारा थाना क्षेत्र के 45 ,बंदेया थाना क्षेत्र के 56 एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र के 90 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. गोह एवं ओबरा थाना का प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हो सका है. एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि सभी थाना को शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें