28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट व्यवसायी और मजदूर को कंटेनर ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की गयी जान

कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क भी औरंगाबाद कार्यालय : शहर से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग दो हर दिन जानलेवा साबित हो रहा है. बुधवार की शाम कामा बिगहा मोड़ के समीप अनियंत्रित कंटेनर वाहन से कुचलकर औरंगाबाद के जाने-माने छड़-सीमेंट व राइस मिल व्यवसायी रामदेव प्रसाद गुप्ता और साथ में […]

कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क भी

औरंगाबाद कार्यालय : शहर से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग दो हर दिन जानलेवा साबित हो रहा है. बुधवार की शाम कामा बिगहा मोड़ के समीप अनियंत्रित कंटेनर वाहन से कुचलकर औरंगाबाद के जाने-माने छड़-सीमेंट व राइस मिल व्यवसायी रामदेव प्रसाद गुप्ता और साथ में रहे रांची ओरमांझी के मजदूर प्रकाश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पता चला कि रामदेव प्रसाद गुप्ता बाइक से प्रकाश के साथ देव मोड़ स्थित निर्माणाधीन नये राइस मील प्रोजेक्ट को देखकर यमुनानगर स्थित आवास पर लौट रहे थे.
जैसे ही कामा बिगहा मोड़ से यमुनानगर की ओर मुड़ने के लिए ब्रेकर के समीप बाइक धीरे की उसी वक्त पीछे से आ रही रफ्तार भरी कंटेनर ने दोनों को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुर्घटना इतनी भयावह थी कंटेनर के साथ बाइक व शव कुछ दूर तक खिंचते हुए चला गया. आसपास के लोगों ने शोरगुल कर बचाव शुरू किया, तब तक बाइक सवार दोनों की मौत हो चुकी थी.
चालक वाहन छोड़ कर भागा : इधर कंटेनर का चालक व सह चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. कुछ ही देर में नगर व मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और सड़क पर लगी भीड़ को समझा बुझाकर अलग किया. घटना के बाद लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही मृत व्यवसायी के परिजन चीत्कारते हुए घटनास्थल पर पहुंच गये. काफी देर तक माहौल गमगीन रहा.पता चला कि रामदेव प्रसाद गुप्ता को छड़-सीमेंट के बड़े व्यवसायियों में गिना जाता था. वैसे मूल रूप से अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले थे.
इधर नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल,मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार ,पूर्व वार्ड पार्षद ओमप्रकाश यादव, युवा जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू मेहता सहित कुछ लोगों ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और फिर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में कर अस्पताल भेजा. हालांकि कुछ देर तक मुआवजा और ओवरब्रिज की मांग को लेकर लोगों ने शव को रोककर रखा,पर प्रशासनिक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद शव उठाया गया.इधर सदर अस्पताल में शहर के व्यवसायी रामऔतार प्रसाद ,पप्पू गुप्ता,रामजी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया.
हाइवे की ठोकर साबित हो रही है जानलेवा : कामा बिगहा मोड़ के ठीक सामने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए स्थानीय लोगों की मांग पर बनायी गयी ठोकर हर दिन जानलेवा साबित हो रहा है. ठोकर बनने के बाद कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद ब्रेकर बना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें