मदनपुर : राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किये गये बजट को लेकर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. सुबह से ही लोग टीवी से चिपके रहे. सरकार द्वारा बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद सत्ता पक्ष ने जहां इसकी सराहना की. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने इसे निराशाजनक बताया. बजट को लेकर चौक -चौराहे से लेकर खेत-खलिहानों तक लोग चर्चा करते रहे कि किसान हो या मजदूर, स्कूल हो या कॉलेज से लेकर किचन की गृहिणियों तक बजट को लेकर बेसब्री बनी रही. राजद के प्रखंड अध्यक्ष दयानंद कुशवाह ने कहा कि यह बजट निराशाजनक है. राज्य की जनता की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला यह बजट साबित हुआ है.
आनेवाले समय में राज्य सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. राजद के वरीय नेता रविंद्र यादव ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में यह बजट पूर्णरूप से सफल है. रोजगार के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं होने से बेरोजगारों में मायूसी है. प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 का बजट आमजन के लिए लाभदायक है. सभी वर्गों को ध्यान में रख कर इस बजट को राज्य सरकार ने प्रस्तुत किया है.
युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता ने कहा कि राज्य सरकार का यह बजट बिहार को नई ऊंचाई पर ले जानेवाला होगा. हम लोगों को भी राहत प्रदान करने वाला या बजट स्वागत योग्य है. राजद के वरीय नेता अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बजट में नया कुछ नहीं है. बिहार के साथ या बजट छलावा है. किसान मजदूरों युवाओं के लिए कुछ भी खास नहीं है. राज्य सरकार का यह बजट दिशाविहीन बजट है. राजद के प्रदेश महासचिव शंकर यादवेंदू ने आम बजट किसी मायने में किसानों व आम लोगों के लिए लाभकारी नहीं है. किसानों को सिर्फ कागज पूरी सहायता दी जाती है. लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि गरीब किसान मजदूर सहित आम लोगों को ध्यान में रख कर बजट बनाया गया है.