28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर सीओ दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

अंकोढ़ा गांव के सूरज यादव की शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई रात भर चली छापेमारी के बाद सीओ को पटना ले गयी टीम दाउदनगर अनुमंडल (औरंगाबाद) : विजिलेंस की टीम ने दाउदनगर सीओ विनोद सिंह को दो लाख रुपये रिश्वत लेते उनके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सीओ को पूछताछ के लिए पटना […]

अंकोढ़ा गांव के सूरज यादव की शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई

रात भर चली छापेमारी के बाद सीओ को पटना ले गयी टीम
दाउदनगर अनुमंडल (औरंगाबाद) : विजिलेंस की टीम ने दाउदनगर सीओ विनोद सिंह को दो लाख रुपये रिश्वत लेते उनके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सीओ को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है. सीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर ने की है.
विजिलेंस की टीम डीएसपी मो जमीरुद्दीन के नेतृत्व में रविवार रात दाउदनगर पहुंची और सीओ पर नजर रखी हुई थी.
जमीन जमाबंदी कायम रखने के नाम पर सीओ को रिश्वत की राशि मिली, तो पहले से मुस्तैद विजिलेंस की टीम ने धावा बोल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद रविवार की रातभर सीओ के आवास पर छापेमारी होती रही. सोमवार की अहले सुबह विजिलेंस टीम सीओ को अपने साथ ले कर पटना चली गयी. इस संबंध में दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि विजिलेंस द्वारा उन्हें सीओ की गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है और उन्होंने यह सूचना जिला पदाधिकारी को दे दी है. पता चला है कि अंकोढ़ा गांव निवासी सूरज यादव ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि जमीन जमाबंदी कायम रखने के नाम पर सीओ ने उनसे 10 लाख रुपये रिश्वत की मांगी है.
पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ है और वह उन्हें रविवार को दो लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में देंगे. सूरज यादव की शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस की टीम ने औचक छापेमारी की, जिसमें सीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. विजिलेंस की टीम ने रविवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह चार बजे तक सीओ के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न कागजात की जांच की गयी. इसके बाद विजिलेंस की टीम सीओ को अपने साथ लेकर पटना चली गयी.
जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव भेजने की देते थे धमकी : सूरज यादव की जमीन अंकोढ़ा मौजा में पटेलनगर के आसपास है. कुल 3. 84 एकड़ जमीन का मामला है, जिस पर जमाबंदी कायम रखने के नाम पर सीओ ने रिश्वत मांगी थी. सूत्रों के अनुसार, सीओ सूरज यादव को धमकी दे रहे थे कि अगर उसने राशि नहीं दी, तो जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव वरीय स्तर पर भेज दिया जायेगा. इसके बाद वादी ने विजिलेंस में लिखित शिकायत की.
पहले भी जा चुके हैं जेल : दाउदनगर सीओ विनोद सिंह पहले भी एक मामले में जेल गये थे. 28 नवंबर, 2017 को रफीगंज पुलिस ने धान गबन से संबंधित एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी सीओ आवास से ही हुई थी. न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फिर से उन्होंने 12 जनवरी, 2018 को दाउदनगर सीओ के पद पर योगदान दिया.
विवादों से रहा है गहरा नाता : दाउदनगर सीओ विनोद सिंह का पहले से ही विवादों से गहरा नाता रहा है. करीब छह महीने पूर्व पंचायत समिति की बैठक में सीओ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी सरकार से की गयी थी. खासकर, उपप्रमुख नंद शर्मा ने तो सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. श्री शर्मा ने विजिलेंस की इस कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि पूरा अंचल कार्यालय कथित भ्रष्टाचार की चपेट में था. सभी काम के लिए पैसे लिये जाते थे. आम जनता का कोई भी कार्य समय से नहीं हो पाता था. उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों की ओर से वरीय स्तर पर दर्ज करायी गयी शिकायत पर भी कार्रवाई की मांग की.
गया स्थित मकान पर भी हुई छापेमारी : सीओ विनोद कुमार सिंह के गया के कटारी हिल रोड स्थित शिवपुरी कॉलोनी के मकान में भी रविवार रात विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. आस-पास के लोगों का कहना है कि चार-पांच गाड़ी से पुलिस व अधिकारी रात करीब 11.30 बजे सीओ के मकान में पहुंचे. यहां सीओ की पत्नी व एक दो अन्य रिश्तेदार मौजूद थे.
सीओ की पत्नी रेणु सिंह ने बताया कि रात में करीब आठ लोग पहुंचे और रात भर टॉर्चर किया. पहुंचते ही पूछा कि पांच लाख रुपये कहां रखे हो, दे दो. उन्होंने पूरे घर की तलाशी भी, पर कुछ भी नहीं मिला. 21 हजार रुपये घर में थे, जिसे उन्होंने जाते वक्त लौटा दिया. सीओ के एक परिजन ने बताया कि टीम सीओ साहेब के सैलरी अकाउंट की फोटो कॉपी ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें