औरंगाबाद(नगर) : गलवार को नगर थाने के बराटपुर मुहल्ला स्थित अदरी नदी के तट पर भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में सुबोध प्रसाद, प्रदीप कुमार व उनका पुत्र मुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना की सूचना पर नगर थाने में पदस्थापित दारोगा जवाहर लाल राय सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी सुबोध प्रसाद का फर्द बयान लिया. इस दौरान पुलिस को बताया कि अदरी नदी के किनारे मेरा जमीन है, जिसका मापी सरकारी अमीन द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच सुनील कुमार उर्फ छोटू चौधरी, रविशंकर चौधरी, अनिल कुमार व रोहित कुमार सहित अन्य लोग लाठी-डंडा से लैस होकर पहुंचे और मेरा पुत्र मुकेश कुमार को पिटाई कर जख्मी कर दिये.
जब बचाव करने के लिए हम दोनों पहुंचे तो हम लोगों के साथ भी लाठी-डंडे से मारपीट किया तथा सोने की चेन छिन लिया. इधर छोटू चौधरी का कहना है कि सुबोध प्रसाद जमीन पर बेवजह कब्जा करना चाहता है. मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है. हालांकि नगर थाने की पुलिस मामले को गंभीरता से छानबीन करने में जुटी है.