शहरी क्षेत्र में पहचान पत्र व सर्वेक्षण सूची के आधार पर जरूरतमंदों को दिया जायेगा
Advertisement
ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों को मिलेगा डेढ़ लीटर केरोसिन
शहरी क्षेत्र में पहचान पत्र व सर्वेक्षण सूची के आधार पर जरूरतमंदों को दिया जायेगा औरंगाबाद नगर : जिन घरों में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है और केरोसिन बंद हो जाने के कारण अंधेरे में रहने को विवश थे. वैसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले […]
औरंगाबाद नगर : जिन घरों में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है और केरोसिन बंद हो जाने के कारण अंधेरे में रहने को विवश थे. वैसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रतिमाह डेढ़ लीटर केरोसिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से दिया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक रंजन सिन्हा ने कहा कि जनवरी माह के लिए 5 लाख 72 हजार 350 लीटर केरोसिन तेल का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे सभी प्रखंड के थोक विक्रेताओं को आपूर्ति कर दी गयी है.
वहीं दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आने वाले राशन कार्डधारियों के बीच डेढ़ लीटर प्रति दर से केरोसिन तेल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं शहरी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद को ठेला वेंडर के माध्यम से केरोसिन तेल पहचान पत्र व सर्वेक्षण सूची के आधार पर दिया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement