औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सोमवार को योजना भवन में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतराने का निर्देश दिया. वहीं, हाईकोर्ट में लंबित सभी केसों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. भीमलिचक गांव के समीप जर्जर पुल को निर्माण करने का निर्देश आरडब्लुडी के कार्यपालक अभियंता को दिया.
Advertisement
योजनाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी : डीएम
औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सोमवार को योजना भवन में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतराने का निर्देश दिया. वहीं, हाईकोर्ट में लंबित सभी केसों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. भीमलिचक गांव के समीप जर्जर पुल को […]
वहीं, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को सफल बनाये. इसका मोनेटरिंग प्रत्येक दिन करना सुनिश्चित करे ताकि मानव शृंखला के माध्यम से जिले का स्थान प्रदेश में अव्वल रहे. जिला नजारत उपसमाहर्ता को डीसी बिल को जल्द समीक्षा करते हुए जमा करने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को जन वितरण प्रणाली विक्रेता पैसा का रसीद देंगे,
ताकि गड़बड़ी न हो सके. इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह, डीडीसी संजीव सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गजेंद्र मिश्रा, प्रमोद पांडेय सहित सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement