औरंगाबाद : छात्राओं के साथ बढ़ते छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की घटना को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद का एक शिष्टमंडल एसपी डाॅ सत्यप्रकाश से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
Advertisement
एसपी से छात्राओं की सुरक्षा की लगायी गुहार
औरंगाबाद : छात्राओं के साथ बढ़ते छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की घटना को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद का एक शिष्टमंडल एसपी डाॅ सत्यप्रकाश से मिल कर ज्ञापन सौंपा. एसपी ने उनके ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. शिष्टमंडल में शामिल प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, जिलाध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव, […]
एसपी ने उनके ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. शिष्टमंडल में शामिल प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, जिलाध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव, जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, संजय कुमार ने ज्ञापन में अपनी मांगों का जिक्र करते हुए कहा है कि सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा के लिहाज से गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए.
मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगायी जानी चाहिए. शिक्षण संस्थानों में जाने वाले आंगतुकों का पूरा ब्योरा रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए .प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को निर्देश दिये जाये कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement