संचिकाओं में त्रुटि को सुधारने की कही बात
Advertisement
घटनास्थल का थानाध्यक्ष स्वयं करें निरीक्षण : एसपी
संचिकाओं में त्रुटि को सुधारने की कही बात नवीनगर : एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने रविवार को नवीनगर थाना व इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. कार्यालय निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर अनंत राम की सभी संचिकाओं का अवलोकन करते हुए त्रुटि सुधारने का निर्देश दिया. प्रभावी गश्ती करने का निर्देश देते हुए सभी थाना को सघन गश्ती […]
नवीनगर : एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने रविवार को नवीनगर थाना व इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. कार्यालय निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर अनंत राम की सभी संचिकाओं का अवलोकन करते हुए त्रुटि सुधारने का निर्देश दिया. प्रभावी गश्ती करने का निर्देश देते हुए सभी थाना को सघन गश्ती सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि थाने स्तर से कार्रवाई नहीं होने व पीड़ित की शिकायत जिला स्तर पर पहुंचने पर संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि सर्किल के सभी थानाध्यक्ष स्वयं घटनास्थल पहुंच कर सर्वेक्षण करें. ताकि अपराध को नियंत्रण में किया जा सके.
थाना निरीक्षण करने के दौरान एसआइ प्रदीप कुमार भास्कर व साजिद हुसैन को थाना सिरिस्ता कि जानकारी होने पर रिवार्ड देने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद को अवैध शराब, बालू, कोयला आदि पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया. सर्किल इंस्पेक्टर से कहा कि सर्किल अंतर्गत पड़ने वाले थाना क्षेत्र से कोई भी शिकायतकर्ता थाना से लौट जिला में शिकायत करने पहुंचा तो थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने थानाध्यक्ष से हर सप्ताह जनता दरबार लगा कर भूमि विवादों का निबटारा करने का निर्देश दिया.
लूट , डकैती, हत्या व शराब मामले में जेल से जमानत पर छूटे लोगों का साप्ताहिक सत्यापन व गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने को कहा. जन प्रतिनिधियों व आम लोगों के साथ सहयोग कर कार्य करने पर जोर दिया. साथ ही थाना परिसर में बन रहे भवन की भी समीक्षा की. अधूरे पड़े बैरक के बारे में कहा गया कि अधूरे भवन निर्माण से संबंधित पत्र डीआइजी व बिहार पुलिस भवन निगम को लिखा गया है .जल्द ही भवन निर्माण कार्य को पूरा कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement