दुस्साहस. कानून के साथ खिलवाड़, बेखौफ हुए अपराधी
Advertisement
युवक को पहले घर से उठाया, फिर बेरहमी से पीट नदी के किनारे फेंका
दुस्साहस. कानून के साथ खिलवाड़, बेखौफ हुए अपराधी औरंगाबाद सदर. : शहर की कानून व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. यहां असामाजिक तत्व बेखौफ हो गये हैं और उनमें पुलिस का डर भी नहीं दिख रहा. गुरुवार को बेखौफ कुछ युवकों ने पहले एक युवक को घर से उठाया और शहर से थोड़ी दूर ईदगाह नावाडीह के […]
औरंगाबाद सदर. : शहर की कानून व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है. यहां असामाजिक तत्व बेखौफ हो गये हैं और उनमें पुलिस का डर भी नहीं दिख रहा. गुरुवार को बेखौफ कुछ युवकों ने पहले एक युवक को घर से उठाया और शहर से थोड़ी दूर ईदगाह नावाडीह के पास ले जाकर सन्नाटे में बेरहमी से पिटाई की, फिर युवक को मरा समझ कर नदी किनारे फेंक भाग निकले. यह घटना शहर के बिराटपुर मुहल्ला स्थित बरतर अखाड़े के पास रहनेवाले ओड़िया व्यवसाई रामदास गुप्ता के बेटे सेठ कुमार के साथ हुई है.
मारपीट की घटना के बाद जब युवक को शाम में होश आया, तो वह भटकता हुआ कचहरी रोड होते अस्पताल पहुंचा. खून से लथपथ देख स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल में एडमिट कराया. इसके बाद सुबह से तलाश रहे परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद परिजन घबराते हुए अस्पताल पहुंचे.
परिजनों ने इस घटना की जानकारी नगर थाना को दी गयी, जिसके बाद नगर थाना के दारोगा तार बाबू अस्पताल पहुंचे व जख्मी युवक का फर्द बयान लिया. युवक ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी समय अमरजीत विश्वकर्मा व मो साकिब उसे घर से जबरन ईदगाह ले गये.
वहां पहले से करीब 10 की संख्या में लड़के मौजूद थे. बेवजह लाठी से पिटाई शुरू कर दी. कुछ समझ पाता इससे पहले लोग उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे. उसके सिर पर चोट आयी और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. युवकों ने मरा समझकर नदी किनारे फेंक भाग निकले. इसके बाद जब शाम में मुझे होश आया तो मैं कचहरी रोड होते हुए अस्पताल पहुंचा,जहां कुछ लोगों ने मुझे इलाज के लिए भरती कराया. सेठ कुमार ने युवकों की पहचान करते हुए बताया कि पिटाई करने वालों में फारूखी मुहल्ला स्थित मो साजिद, गंज मुहल्ला निवासी प्रिंस कुमार, पिता विनोद सिन्हा, गंज मुहल्ला माली टोला निवासी स्व गोपाल भगत का पुत्र जितु ,फैजान ,पिता मो अख्तर, समीर उर्फ मॉडलर दोनों फारूखी मुहल्ला निवासी एवं इम्तेयाज उर्फ गोरा शामिल है. इन्होंने मारपीट के बाद मेरा एक मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद भी छिन लिये. इधर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से संबंधित जख्मी युवक के बयान पर फर्द बयान ले लिया गया है. उक्त आरोपितों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement