24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को मनायी जायेगी मकर संक्रांति

सोमवार को सुबह 7.34 बजे सूर्य का मकर राशि में होगा प्रवेश मदनपुर : मकर संक्रांति यानी प्रकृति में क्रांति के प्रारंभ का दिन. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन से प्राकृतिक वातावरण में दिव्य परिवर्तन की शुरुआत होती है. जनजीवन में भी वास्तविक उल्लास का संचार होता है. ज्योतिषाचार्य बसंत शून्य दास के अनुसार […]

सोमवार को सुबह 7.34 बजे सूर्य का मकर राशि में होगा प्रवेश

मदनपुर : मकर संक्रांति यानी प्रकृति में क्रांति के प्रारंभ का दिन. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन से प्राकृतिक वातावरण में दिव्य परिवर्तन की शुरुआत होती है. जनजीवन में भी वास्तविक उल्लास का संचार होता है. ज्योतिषाचार्य बसंत शून्य दास के अनुसार इस बार भगवान भास्कर का मकर राशि में 15 जनवरी को प्रातः 7.34 बजे प्रवेश हो रहा है. अतः इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनायी जायेगी. पुण्य काल सूर्यास्त तक रहेगा.
क्या है मकर संक्रांति : सनातन धर्म में सूर्य जिस समय धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश या संक्रमण करते हैं, उसे मकर संक्रांति कहते हैं. वास्तव में मकर संक्रांति सूर्य उपासना का पर्व है. संक्रांति शब्द का अर्थ है सूर्य अथवा किसी भी ग्रह का एक राशि से दूसरी में प्रवेश करना. मकर राशि में प्रवेश करते ही भगवान भास्कर उत्तरायण हो जाते हैं. खरमास समाप्त हो जाता है और इसी के साथ शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. सूर्य जब कर्क राशि में आते हैं तो दक्षिणायन हो जाते हैं. इस काल में शुभ कार्य निषेध हो जाते हैं. उत्तरायण देवताओं का दिन और दक्षिणायन उनकी रात्रि मानी जाती है.
स्नान का समय : सोमवार सुबह 7:34 से- शाम 5:18 तक
स्नान-दान का विधान
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद 16 घंटे तक पुण्य काल होता है. इस अवधि में खाने के साथ दान का बड़ा महात्म्य है.
संक्रांति काल में करें पूजन : मकर संक्रांति पर नदियों में खानोपरांत अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की विधिवत पूजा की जाती है. आदित्यहृयस्त्रोतम के पाठ से भास्कर प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालु को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. संक्रांति काल में गायत्री मंत्र और सूर्य सहस्त्रनाम जप करने का भी विधान है.
मकर सक्रांति पर ये भूल न करें :इस दिन पुण्य काल में दांत मांजने या बाल धोने से बचना चाहिए .इस दिन फसल नहीं काटनी चाहिए और न ही गाय या भैंस का दूध निकालने जैसा काम करना चाहिए .इस पुण्य कार्य के दौरान किसी से भी कड़वा बोलना अच्छा नहीं माना गया है .साथ ही इस दौरान आप को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी वृक्ष को नहीं काटे वही मांस और शराब के सेवन से भी इस दिन बचना चाहिए .खिचड़ी या सात्विक भोजन ग्रहण करें.
संक्रांति दान का है महत्व
मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान ,जप,तप,श्रद्धा तथा अनुष्ठान का बहुत महत्व है. कहा जाता है कि इस मौके पर किया गया दान सौ गुना होकर वापस फलीभूत होता है .मकर सक्रांति के दिन भी तिल, कंबल, खिचड़ी दान का खास महत्व है .हालांकि इस दिन राशि अनुसार दान करने की महिमा ज्यादा बताई गयी है .दरअसल संक्रांति में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का असर हर राशि पर अलग होता है.
तिथि में परिवर्तन
साल में 12 संक्रांति होती हैं. इनका समय निश्चित होता है. हर 72-73 साल पर अयनांश एक अंश आगे बढ़ जाता है. इससे पृथ्वी की स्थिति कुछ पश्चिम की ओर हो जाती है. इस बदलाव के कारण मकर संक्रांति का समय भी बदल जाता है. अमूमन यह 14 जनवरी को ही मनाई जाती है, पर नियमित अंतराल पर इसका समय बदलता भी रहता है. वर्ष 2013 में भी मकर संक्रांति 15 साल बाद 15 जनवरी को पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें