औरंगाबाद नगर : बिहार में शराबबंदी के बावजूद इस धंधे से जुड़े लोगों में कानून का डर नहीं दिख रहा है. सोमवार की रात जम्होर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड से एक स्कॉर्पियो से 200 एमएल के दो हजार देशी पाउच शराब सहित स्काॅर्पियो जब्त किया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि औरंगाबाद से भारी मात्रा में शराब पटना की ओर ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर थाने के दारोगा राम अवतार पांडेय, सिपाही रामजन्म पासवान, दशरथ मेहता, सत्येंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह के साथ मोरडिहरी मोड़ पर सभी वाहनों की चेकिंग की. औरंगाबाद की ओर से आ रहे स्काॅर्पियो के चालक ने पुलिस को देख कर वाहन को काफी रफ्तार से लेकर भगाने लगा. पुलिस ने भी पीछा किया तो शंकरपुर रेलवे गुमटी के पास वाहन छोड़ कर चालक भाग निकला.