घर से भाग कर लोगों ने बचायी जान
Advertisement
पिपरा में अचानक आग लगने से सात घर जल कर राख
घर से भाग कर लोगों ने बचायी जान सोमवार रात 11 बजे की बतायी जा रही है घटना नवीनगर : क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा में भीषण आग से सोमवार रात्रि हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब आधा दर्जन जानवर भी झुलस गये. ये हादसा सोमवार रात्रि 11 […]
सोमवार रात 11 बजे की बतायी जा रही है घटना
नवीनगर : क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा में भीषण आग से सोमवार रात्रि हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब आधा दर्जन जानवर भी झुलस गये. ये हादसा सोमवार रात्रि 11 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. इसके चपेट में पिपरा गांव के रामजी राम, जगदीश राम, युगल राम, धीरेंद्र राम, बलिंद्र राम, अनिल राम, सरिता देवी का घर आ गया और सभी दलितो का घर जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणो का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत कर आग पर जैसे तैसे काबू पाया. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त सभी अपने घरों में सो रहे थे. आग लगने के बाद धुआं तथा चिनगारी से नींद खुली.
इसके बाद आनन-फानन में सभी घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. आग की चपेट में आकर आधा दर्जन जानवर भी झुलस गये. घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज आदि सभी घरेलू सामान जल कर राख हो गया. हालांकि, आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सका है. घटनास्थल पर अचल अधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा इसका आंकड़ा लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement