ज्ञानपूरी मुहल्ले में नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन
Advertisement
महिलाओं को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
ज्ञानपूरी मुहल्ले में नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन औरंगाबाद शहर : शहर के ज्ञानपूरी मुहल्ले में छात्राओं व महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र के निदेशक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मां लक्ष्मी प्रशिक्षण सेंटर में 18 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई व […]
औरंगाबाद शहर : शहर के ज्ञानपूरी मुहल्ले में छात्राओं व महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र के निदेशक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मां लक्ष्मी प्रशिक्षण सेंटर में 18 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई व ब्यूटीशियन में प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे स्वरोजगार कर अपने पैरों पर खड़े हो सके. उन्होंने बताया कि केंद्र का संचालन उपसना ट्रस्ट के सहयोग से इलेमेट्री एंड टेक्नीशियन स्टील काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है. महिलाएं स्वावलंबी होंगी तो घर-परिवार की स्थिति में भी सुधार आयेगा. चेयरमैन गौतम कुमार, प्रशिक्षिका जरीन, पूनम कुमारी ने कहा कि महिलाओं को नि:शुल्क बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement