Advertisement
एनएच पर एक-एक कर टकराये कई वाहन दो की गयी जान, दो गंभीर रूप से घायल
एनएच 139 पर हुई दुर्घटना मरनेवालों में एक सासाराम का रहनेवाला औरंगाबाद कार्यालय : घने कोहरे का असर शुक्रवार की सुबह एनएच पर दिखा. ओबरा थाना क्षेत्र के महथू गांव के समीप एनएच 139 पर एक साथ तीन वाहन टकरा गये. इनमें पड़रावां गांव निवासी मनोहर मिस्त्री की पत्नी सविता देवी(40) और सासाराम शहर के […]
एनएच 139 पर हुई दुर्घटना
मरनेवालों में एक सासाराम का रहनेवाला
औरंगाबाद कार्यालय : घने कोहरे का असर शुक्रवार की सुबह एनएच पर दिखा. ओबरा थाना क्षेत्र के महथू गांव के समीप एनएच 139 पर एक साथ तीन वाहन टकरा गये. इनमें पड़रावां गांव निवासी मनोहर मिस्त्री की पत्नी सविता देवी(40) और सासाराम शहर के वार्ड नंबर 40 के कपिल प्रसाद के पुत्र व पिकअप चालक कल्लू कुमार की मौके पर हीमौत हो गयी. वहीं, हसपुरा के कोइलवा गांव निवासी ऑटो चालक सुरेश राजवंशी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद ओबरा से किसी बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर ओबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा. पता चला कि पहले एक कंटेनर ने पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मारी, फिर पिकअप ने ऑटो में टक्कर मारी. इस घटना में ओबरा जा रही पड़रावा की सबिता देवी और सासाराम से पिकअप लेकर दाउदनगर जा रहे कल्लू कुमार की मौत हो गयी.
गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क : महथू गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के शव को ओबरा थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा, तो उसी वक्त पड़रावा गांव के समीप आक्रोशित परिजनों व गांववालों ने सविता देवी के शव को वाहन से उतार कर सड़क पर रख दिया.
इसके बाद सरकार व स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर जम्होर के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार व ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशितों लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी. फिर सीओ अनिल कुमार वहां पहुंचे, पर आक्रोशित मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. अंतत: सीओ को लौटना पड़ गया. मुआवजे की राशि पर एक तरफ मथापच्ची हो रही थी, तो दूसरी तरफ आक्रोशित अपने आक्रोश का इजहार करने में लगे हुए थे. आखिरकार महिला के परिजन को अप्राकृतिक आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का चेक मिला, तब एनएच 139 को जाम से मुक्ति मिली.
मां के चीत्कार से गूंज उठा अस्पताल
सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक कल्लू कुमार की मौत ने परिवार को गहरा जख्म दिया है. पता चला की कल्लू ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने में मददगार साबित हो रहा था.
बेटे की शव अस्पताल में पड़े देख मां संगीता देवी और मौसी पार्वती देवी की आंखे फटी की फटी रह गयी. अन्य परिजन भी सहसा इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. मां और मौसी की बिलखती आवाज ने अस्पताल का कोना-कोना भेद रखा था. लोग सांत्वना दे रहे थे,पर ऐसा महसूस हुआ कि सांत्वना का आज कोई जगह ही नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement