22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा नहीं हुआ, तो महिला को घर से निकाला, रचा ली दूसरी शादी

शर्मनाक. पौथू थाने के मंझौली गांव की घटना, एसपी से शिकायत औरंगाबाद कार्यालय : समाज का एक तबका संकीर्ण मानसिकता के दौर से गुजर रहा है़ समाज को सुदृढ बनाने के उदेश्य खानापूर्ति साबित हो रहे हैं़ 21वीं सदी में भी हमारी रूढीवादी परंपरा अंधविश्वासियों के चंगुल में फंसी हुई है़ एक महिला को उसके […]

शर्मनाक. पौथू थाने के मंझौली गांव की घटना, एसपी से शिकायत

औरंगाबाद कार्यालय : समाज का एक तबका संकीर्ण मानसिकता के दौर से गुजर रहा है़ समाज को सुदृढ बनाने के उदेश्य खानापूर्ति साबित हो रहे हैं़ 21वीं सदी में भी हमारी रूढीवादी परंपरा अंधविश्वासियों के चंगुल में फंसी हुई है़ एक महिला को उसके ससुराल वालो ने इसलिए घर से निकाल दिया कि चार बेटियों के जन्म के बाद भी बेटा जन्म नहीं लिया़ ससुराल वालों की दुतकार से निकली महिला कुसुम देवी एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के पास पहुंची और पूरे मामले को रखते हुए न्याय की गुहार लगाई़ महिला पौथु थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी जितेन्द्र महतो की पत्नी है़ वैसे महिला वर्तमान ससुराल के पते रफीगंज के सिमरा जमशेद में रहती थी़ वर्ष 2005 में शादी के समय पति जितेन्द्र महतो, ससुर रामेश्वर महतो ने बाइक व चेन के लिये विवाद खडा किया था,
लेकिन शादी संपन्न होने के बाद वह घर गई और फिर एक-एक कर चांदनी, श्वेता, रौशनी व लवली नामक बेटी को जन्म दिया़ महिला ने कहा कि चार बेटियों के जन्म के बाद ससुर और पति यह कह कर प्रताड़ित करने लगे कि तुम्हारा बाप आज तक दहेज पूरा नही किया और तुम बेटा भी पैदा नहीं कर रही है़ इस खर्च का वहन कौन करेगा़ 16 नवंबर 2017 को घर से निकाल दिया गया़ मायके वाले समाज के साथ समझाने बुझाने गये तो उनके साथ मारपीट हुई़ अब पता चला है कि पति ने किसी दूसरे जगह दूसरी शादी कर ली है़ एसपी ने महिला की गुहार को गंभीरता से लिया और महिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जांच कर विधि संवत कार्रवाई करें़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें