Advertisement
देव बाजार छोड़ कर कहीं नहीं दिखी नक्सली बंदी का असर
सभी जगहों पर चौकस रही पुलिस औरंगाबाद नगर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा 24 घंटे का बिहार-झारखंड बंद बेअसर दिखा. जिले देव प्रखंड छोड़कर कही भी नक्सली बंदी का असर नहीं दिखाई दिया. देव, बालूगंज, चट्टी, जिवा बिगहा के सभी दुकानें बंद रही. वाहनों का परिचालन नहीं हो सका लेकिन अंबा, कुटुंबा, टंडवा, […]
सभी जगहों पर चौकस रही पुलिस
औरंगाबाद नगर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा 24 घंटे का बिहार-झारखंड बंद बेअसर दिखा. जिले देव प्रखंड छोड़कर कही भी नक्सली बंदी का असर नहीं दिखाई दिया. देव, बालूगंज, चट्टी, जिवा बिगहा के सभी दुकानें बंद रही.
वाहनों का परिचालन नहीं हो सका लेकिन अंबा, कुटुंबा, टंडवा, बैरियां, कासमा, रफीगंज, जुड़ाही, खिरियावां में बंदी का कोई असर देखने को नहीं मिला. समान्य दिनों की तरह सभी दुकानें खुली रही. वाहनों का परिचालन होते रहा. इधर, नक्सली बंदी को लेकर पुलिस काफी अलर्ट थी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से सघन जांच अभियान चलाया गया. रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की गयी. पुलिस अधीक्षक डा़ॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि अब नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ भय पैदा करने के लिए नक्सली बंद कराते हैं लेकिन अब उनसे डरने की जरूरत है क्योंकि वे लोग मुठी भर में सिमट कर रह गये हैं जिसे पुलिस जल्द ही सफाया कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement