Advertisement
”घरों पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर हो रही अवैध वसूली”
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के घरों पर 30 रुपये शुल्क लेकर नंबर प्लेट लगाने के जिला पर्षद अध्यक्ष की चिट्ठी क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ है. अभी तक कई लोग सरकारी आदेश का पालन भी कर चूके है. हालांकि जिला पर्षद अध्यक्ष नीतू सिंह और उप विकास आयुक्त संजीव […]
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के घरों पर 30 रुपये शुल्क लेकर नंबर प्लेट लगाने के जिला पर्षद अध्यक्ष की चिट्ठी क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ है. अभी तक कई लोग सरकारी आदेश का पालन भी कर चूके है. हालांकि जिला पर्षद अध्यक्ष नीतू सिंह और उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी चिट्ठी से साफ तौर पर इन्कार किया है.
वैसे लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष व रफीगंज के कुंवर बिगहा गांव निवासी विजय यादव ने भुक्तभोगी होने की स्थिति में रफीगंज थाना में अपनी शिकायत दर्ज करायी है जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिला पर्षद अध्यक्ष नीतू सिंह निकाले गये आदेश में गोह थाना क्षेत्र के डुमरथू गांव के महेंद्र प्रसाद एवं मदनपुर के एरकीकला गांव के विनय प्रजापत को नंबर प्लेट लगाने और शुल्क वसूलने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
ये दोनों व्यक्ति हमारे गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से नंबर प्लेट लगवाने के नाम 30 रुपये शुल्क की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि यह अनिवार्य है. ताज्जुब कि बात तो यह है कि उन दोनों व्यक्तियों के साथ पंचायत के मुखिया बिगन यादव भी थे. हालांकि शक होने के बाद जब उन्हें स्थानीय थाना चलने की बात कही तो दोनों व्यक्ति फरार हो गये. सवाल यह उठता है कि जिला पर्षद अध्यक्ष के आदेशित पत्र पर मुहर लगा हुआ है लेकिन उसपर डीडीसी का हस्ताक्षर नहीं है. डीडीसी से जब संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं निकला है.
प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव ने मीडिया कर्मियों को चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि जिला पर्षद अध्यक्ष ने लोगों से अवैध वसूली के लिए ऐसा पत्र निर्गत किया है ताकि जनता को लूटा जा सके. यह मामला जालसाजी का है. विजय ने अध्यक्ष की चिट्ठी के साथ ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन रफीगंज थाना को सौंपा है. इस संबंध में रफीगंज थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि जिला पर्षद से निकली चिट्ठी की जांच की जा रही है.
-अलग सड़क दुर्घटनाओं में युवक की मौत, पांच घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement